प्रतीकात्मक तस्वीर, (सोर्स-Freepik)
Gold-Silver price: मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों से वायदा कारोबार में सोने का भाव सोमवार को 320 रुपये तेजी के साथ 98,138 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अगस्त में आपूर्ति वाले सोने की कीमत 320 रुपये यानी 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 98,138 प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 12,393 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने बताया कि प्रतिभागियों के ताजा सौदे करने से सोने के कीमतों में तेजी आई है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना का वायदा भाव 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,358.72 डॉलर प्रति औंस रहा।
वहीं, वायदा बाजार में प्रतिभागियों के अपना दांव बढ़ाने से चांदी की वायदा कीमत सोमवार को 1,14,875 प्रति किलोग्राम के अपने सर्वकालिक उच्च भाव पर पहुंच गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सितंबर में आपूर्ति वाले चांदी के अनुबंध की कीमत शुरुआती कारोबार में 1,14,875 प्रति किलोग्राम के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई।
इसके बाद में इसमें थोड़ी नरमी आई और यह 1520 रुपये या 1.35 प्रतिशत बढ़कर 1,14,521 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। इसमें 22,695 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने बताया कि प्रतिभागियों के ताजा सौदे करने से चांदी की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39.05 डॉलर प्रति औंस रही।
गौरतलब है कि सोने की कीमत रोजाना आधार पर तय होती है। इसके लिए करेंसी एक्सचेंज, डॉलर की कीमत में उतार-चढ़ावा, सीमा शुल्क, अंतरराष्ट्रीय बाजार में हलचल जैसे फैक्टर जिम्मेदार होता है। भारत में सोने को सामाजिक और आर्थिक लिहाज से खास दर्जा दिया गया है। किसी भी पूजा पाठ से लेकर शादी जैसे शुभ कार्यों में इसका होना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसके अलावा, सोना हर महंगाई के दौर में बेहतर रिटर्न देने वाला खुद को साबित किया है।
ये भी पढ़ें: थोक महंगाई में बड़ी गिरावट, 20 महीनें के निचले स्तर पर WPI; आम जनता पर क्या असर
गौरतलब है कि दुनिया के कई देशों के साथ इस समय अमेरिका का ट्रेड डील जारी है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सभी देशों पर 10 फीसदी बेस टैरिफ लगाने की घोषणा की थ। इसके साथ ही उन्होंने 50 फीसदी एक्स्ट्रा सीमा शुल्क लगाया था। तीन महीने के लिए लगाए गए उस टैरिफ की डेडलाइन 9 जुलाई को समाप्त हो रही है। ऐस में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि जिन देशों के साथ व्यापार वार्ता पर समहति नहीं बनती है, उनके ऊपर से अलग से टैरिफ रेट तय होगी और ये 1 अगस्त से लगाया जायगा।