गोदरेज प्रॉपर्टीज बनाएगा प्रीमियम आवासीय अपार्टमेंट (कांसेप्ट फोटो)
नई दिल्ली : गोदरेज प्रॉपर्टीज आवासीय बिक्री के मूल्य के हिसाब से भारत में सबसे बड़ी डेवलपर बनकर उभरने के बाद सोमवार को अहमदाबाद के वस्त्रपुर में लगभग 3 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की घोषणा की है। कंपनी ने एक फाइलिंग में एक्सचेंज को सूचित करते हुए बताया है कि लगभग 1,300 करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट पर प्रीमियम आवासीय अपार्टमेंट बनाए जाने की उम्मीद है।
कंपनी की ओर से दी जा रही जानकारी में कहा गया है कि वह इस भूमि पर लगभग 0.9 मिलियन वर्ग फीट बिक्री योग्य क्षेत्र विकसित करने की योजना बना रही है, जिसमें मुख्य रूप से विभिन्न विन्यासों में प्रीमियम आवासीय अपार्टमेंट शामिल हैं। इस परियोजना से 1,300 करोड़ रुपये का अनुमानित बुकिंग मूल्य उत्पन्न होने की उम्मीद है। कंपनी ने यह भी कहा कि यह अधिग्रहण भारत भर के प्रमुख रियल एस्टेट बाजारों में उच्च गुणवत्ता वाली आवासीय परियोजनाओं को विकसित करने की अपनी चल रही रणनीति के अनुरूप है।
गोदरेज प्रॉपर्टीज के एमडी और सीईओ गौरव पांडे ने कहा, “हमें अहमदाबाद में अपनी दूसरी परियोजना को जोड़कर खुशी हो रही है। यह अहमदाबाद में हमारी उपस्थिति को और मजबूत करेगा और भारत के प्रमुख शहरों में प्रमुख सूक्ष्म बाजारों में हमारी उपस्थिति को गहरा करने की हमारी रणनीति को पूरक करेगा।”
वस्त्रपुर में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद, वस्त्रपुर लेक गार्डन, साबरमती रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट और नेक्सस अहमदाबाद वन मॉल जैसे प्रसिद्ध स्थल भी हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा, “यह क्षेत्र शीर्ष स्कूलों और स्वास्थ्य सुविधाओं से भरपूर है। आईआईएम अहमदाबाद, वस्त्रपुर लेक गार्डन, साबरमती रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट और नेक्सस अहमदाबाद वन मॉल जैसे प्रसिद्ध स्थल इसकी अपील को और बढ़ाते हैं।”
इसे भी पढ़ें…1 नवंबर को होगी NSE की दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग, जानिए क्यों हो रहा है ये खास आयोजन
इसके अलावा, नवरत्न बिजनेस पार्क और पिनेकल बिजनेस पार्क जैसे प्रमुख व्यावसायिक केंद्रों से वस्त्रपुर की निकटता इसे सुविधा और आधुनिक जीवन जीने वालों के लिए एक प्रमुख स्थान बनाती है। कंपनी ने यह भी बताया कि वित्त वर्ष 2024 में, गोदरेज प्रॉपर्टीज आवासीय बिक्री के मूल्य के हिसाब से भारत में सबसे बड़ी डेवलपर बनकर उभरी। इसलिए कंपनी ने अपने नए-नए प्रोजेक्ट पर काम करने की तैयारी तेज कर दी है।
इसे भी पढ़ें…सेंसेक्स में शुरुआती बढ़त के बाद गिरावट, इन कंपनियों और बैंकों के शेयर लुढ़के