ईपीएफओ (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट आया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और बैंक खाते को आधार से जोड़ने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 निर्धारित की है। पहले यह डेडलाइन 15 जनवरी थी, लेकिन इसे बढ़ाकर 15 फरवरी कर दिया गया है। यदि कोई कर्मचारी इस निर्धारित समय सीमा तक अपने UAN को सक्रिय नहीं करता है और उसे आधार से लिंक नहीं करता है, तो उसे भविष्य में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
EPFO द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जो कर्मचारी 15 फरवरी तक अपना UAN सक्रिय नहीं करेंगे, वे रोजगार आधारित प्रोत्साहन योजना (Employment Linked Incentive- ELI Scheme) का लाभ नहीं उठा पाएंगे। इस योजना की घोषणा केंद्रीय बजट 2024-2025 में की गई थी। सरकार ने यह अनिवार्य किया है कि इस योजना के तहत लाभ पाने के लिए सभी पात्र कर्मचारियों को अपना UAN सक्रिय करना होगा और उसे आधार और बैंक खाते से जोड़ना होगा।
पीएफ प्रोफाइल में अब आप बेहद आसानी से अपनी पर्सनल जानकारी एडिट या अपडेट कर सकते हैं। इसमें नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, राष्ट्रीयता, माता-पिता का नाम, मैरिज स्टेटस, जीवनसाथी का नाम, एंट्री और एजिट की डेट और अन्य जानकारी शामिल की गई है। यहां इस बात का जरूर ध्यान दें कि ये सुविधा केवल उन्हीं कस्टमर्स को मिल पाएगी, जिनका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) आधार से वेरीफाई है। इस प्रोसेस का मकसद शिकायतों को कम करना और पेंडिंग रिक्वेस्ट को तेजी से निपटाना है। इससे पहले बदलाव के लिए नियोक्ता से वेरीफाई की आवश्यकता होती थी, जिसमें करीब 28 दिन का समय लगता था।
मालूम हो कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की Employment Linked Incentive (ELI) स्कीम के तहत आने वाले कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। ईपीएफओ ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (Universal Account Number (UAN)) को एक्टिवेट करने और बैंक अकाउंट को आधार से जोड़ने की समय सीमा बढ़ा दी है।
आप अपना UAN एक्टिवेट करना चाहते हैं, तो इसके लिए निम्न स्टेप का पालन करें
बिजनेस सेक्टर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें!
15 फरवरी 2025 तक कर्मचारियों और कंपनियों के पास यह अंतिम मौका है कि वह अपने UAN और बैंक खाते को आधार से लिंक कर लें, ताकि ELI स्कीम का लाभ मिल सके।