सीजफायर के बाद शेयर मार्केट में आई तेजी (फोटो- सोशल मीडिया)
नवभारत बिजनेस डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है। इसका असर सोमवार (12 मई) को शेयर बाजार पर भी देखने को मिला। पिछले कई हफ्तों के उथल-पूथल के बाद सोमवार को सेंसेक्स में 3.74 प्रतिशत या फिर 2975.43 अंकों की बढ़त के साथ 82,429.90 पर बंद हुआ। कारोबार में एक समय ऐसा भी आया जब सेंसेक्स की बढ़त 3000 अंक से अधिक हो गई थी।
सेंसेक्स की तरह निफ्टी भी आज फायदे में रहा। निफ्टी में आज 3.82 प्रतिशत या 916.70 अंक की उछाल के साथ 24,924.70 पर बंद हुआ। फरवरी 2021 के बाद शेयर बाजार में पहली बार आज इतनी बड़ी तेजी देखने को मिली है। फरवरी 2021 में घरेलू बाजारों में 4.7 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई थी।
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद सोमवार को बाजार खुलने से पहले ही तेजी की उम्मीद थी। एशिया के दूसरे शेयर बाजारों में तेजी के बाद बीएसई सेंसेक्स ने अपने पिछले बंद 79,454.47 से करीब 1500 अंक से ज्यादा की तेजी लेकर 80,803.80 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत की। इसके बाद इसकी बढ़त दिनभर बढ़ती ही चली गई। बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 2975.43 अंक या 3.74% बढ़कर 82,429.90 पर क्लोज हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी ने भी मार्केट खुलते ही बढ़त बना ली और पिछले बंद 24,008 की तुलना में चढ़कर 24,420 पर खुला और कुछ ही देर में ये 582.75 अंक तेजी लेकर 24,593.75 पर कारोबार करता हुआ दिखा। कारोबार के आखिरी घंटे में निफ्टी किसी रॉकेट की तरह भागा। निफ्टी-50 ने 916.70 अंक या 3.82% की उछाल के साथ 24,924.70 पर बंद हुआ।
आज जारी होगा टाटा स्टील समेत 75 कंपनियों का तिमाही रिजल्ट, भारत पाक तनाव का दिख सकता है असर
सोमवार को सेंसेक्स में टॉप 30 कंपनियों में से 28 कंपनियों के शेयर लंबी छलांग लगाने में कामयाब रहे। सेंसेक्स में इंफोसिस लिमिटेड के शेयर 7 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसी तरह टाटा स्टील, एचसीएल, इटरनल (जोमैटो), टीसीएस, टेक महिंद्रा के शेयरों में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बंद हुए हैं। हालांकि, सनफार्मा और इंडसइंड बैंक के शेयरों में 3-3 प्रतिशत की गिरावट आई है। सेंसेक्स में सोमवार को 504 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। आज सेंसेक्स में कुल 4254 स्टॉक ट्रेड हुए, जिसमें से 3542 शेयरों में बढ़त देखने को मिली।