शेयर बाज़ार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Share Market Update: कल देर रात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लॉदिमीर जेलेंस्की के साथ यूरोपियन देशों के नेताओं के बीच मुलाकात हुई। इस मीटिंग के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं।
आज भारतीय शेयर मार्केट के दोनों प्रमुख सूचकांक हरे निशान पर खुले हैं। मंगलवार के कारोबारी दिन पर बीएसई के सेंसेक्स और एनएसई के निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई है। आज खबर लिखे जाने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 45.37 अंकों की बढ़त के साथ 81,319.12 अंक पर ओपन हुआ है। साथ ही एनएसई का निफ्टी भी 38.25 अंकों के उछाल के साथ 24,915.20 अंकों पर खुला है।
पिछले कारोबारी दिन सोमवार को 4 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के बाद निफ्टी ऑटो 0.24 प्रतिशत लुढ़क गया। निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.71 प्रतिशत का उछाल आया। ज्यादातर सूचकांकों में 0.60 प्रतिशत तक की मामूली बढ़त दर्ज की गई।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा है कि व्हाइट हाउस में हुई बातचीत से संकेत मिलता है कि ‘युद्ध समाप्त होने की उचित संभावना’ है, जिसके परिणामस्वरूप भारत पर द्वितीयक शुल्क समाप्त हो सकते हैं। यह बाजार के नजरिए से सकारात्मक साबित हो सकता है। उन्होंने आगाह किया कि मौजूदा भू-राजनीतिक माहौल को देखते हुए ट्रंप प्रशासन से सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद करना जल्दबाजी होगी।
इस बीच, जीएसटी के मोर्चे पर सरकार की नीतिगत पहलों और अगली पीढ़ी के सुधारों के संकेतों ने मार्केट सेंटीमेंट में काफी सुधार किया है। सुबह के सत्र में एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। चीन का शंघाई सूचकांक 0.34 प्रतिशत, चीन का शेनझेन सूचकांक 0.34 प्रतिशत और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक यानी एचएसआई 0.02 प्रतिशत बढ़ा। जापान का निक्केई 0.14 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.35 प्रतिशत गिरा।
अमेरिकी बाजारों में डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज यानी डीजेआईए ने 0.08 प्रतिशत की गिरावट, नैस्डैक ने 0.03 प्रतिशत की बढ़त और एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.01 प्रतिशत की गिरावट दर्ज करवाई।
ये भी पढ़ें :- बाप रे बाप! रेलवे ने कर दिया ये कैसा कमाल, ट्रैक के बीचों बीच लगा दिए सोलर पैनल
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार चार सत्रों के बाद शुद्ध खरीदार बनकर 550.85 करोड़ रुपए मूल्य के भारतीय शेयर खरीदे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी डीआईआई ने 4,103.81 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।
(अपडेट जारी है)