
डॉलर vs रुपये, (कॉन्सेप्ट फोटो)
Dollar vs Rupee: भारतीय रुपया मंगलवार, 16 दिसंबर को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 91.02 रुपये तक गिर गया। ये अब तक का सबसे निचला स्तर है। विदेशी निवेशकों के भारतीय शेयर बाजार से पैसे निकालने की वजह से रुपये पर भारी दबाव पड़ा है। रुपये की कमजोरी का सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ता है। आयात महंगे हो जाते हैं, चाहे वो पेट्रोल-डीजल हो, मोबाइल-लैपटॉप हों या फिर विदेश घूमने का खर्च।
पूरा साल रुपये के लिए मुश्किलों भरा रहा। सोमवार को ये नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। 2025 में रुपया एशिया की सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली मुद्रा बन चुका है। थाईलैंड, दक्षिण कोरिया और इंडोनेशिया की मुद्राओं से भी ज्यादा गिरावट रुपये में आई है। गिरावट की शुरुआत अप्रैल 2022 में हुई थी। तब से अब तक डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 20 फीसदी कमजोर हो चुका है। यूरो के मुकाबले यह 29 फीसदी और ब्रिटिश पाउंड के मुकाबले 23 फीसदी तक टूट चुका है।
पहली वजह की बात करें तो अमेरिका ने भारत से आने वाले कई सामानों पर 50 फीसदी तक टैरिफ लगा दिया है। इससे भारत के सबसे बड़े निर्यात बाजार को झटका लगा है और अमेरिका-भारत व्यापार बातचीत भी अटकी हुई है। वहीं, दूसरी वजह विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से पैसा निकाल रहे हैं। उन्हें अमेरिका और अन्य बाजारों में बेहतर रिटर्न दिख रहा है। 2025 में अब तक विदेशी निवेशकों ने $18 अरब के भारतीय शेयर बेचे। दिसंबर में ही $50 करोड़ से ज्यादा का बॉन्ड निवेश निकाला गया। इतनी बड़ी रकम के देश से बाहर जाने से रुपये पर जबरदस्त दबाव पड़ा है।
कमजोर रुपया मतलब महंगे आयात। भारत अपनी 80 फीसदी से ज्यादा तेल जरूरतें विदेश से पूरी करता है, इसलिए पेट्रोल-डीजल महंगा हो सकता है। इससे मोबाइल, लैपटॉप, iPhone जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान की कीमतें बढ़ेंगी। इसके साथ ही विदेश घूमना भी महंगा पड़ेगा क्योंकि डॉलर, यूरो और पाउंड के मुकाबले रुपया कमजोर हो चुका है।
ये भी पढ़ें: IPL Auction: आईपीएल में कितने करोड़ों का होता है कारोबार? इकोनॉमी का ‘छक्का’ लगाती है यह लीग
इसका फायदा निर्यात करने वाली कंपनियों को जरूर होगा। आईटी कंपनियां और दवा निर्माता ज्यादातर कमाई डॉलर में करते हैं, इसलिए रुपये की कमजोरी से उनकी आय बढ़ जाती है। रुपये की कमजोरी अब सिर्फ मुद्रा का मसला नहीं रह गई है। इससे महंगाई बढ़ने का खतरा है। विदेशी निवेशकों का भरोसा डगमगा सकता है। हालांकि भारत की आर्थिक वृद्धि उम्मीद से बेहतर रही है, लेकिन गिरता रुपया इस पूरी ग्रोथ स्टोरी के लिए एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है।






