पीयूष गोयल ने दिया राहुल गांधी को करारा जवाब (सौ. डिजाइन फोटो )
बेंगलुरू : कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल ने शनिवार को ट्रेड डील को लेकर अपना रुख साफ किया है। उन्होंने कहा है कि भारत टाइमलिमिट के अंतर्गत नहीं, बल्कि अपनी ताकत के दम पर बात करता है। उन्होंने कांग्रेस को लेकर कहा है कि पिछली सरकार ने एग्रीमेंट पर बातचीत और साइन करने का आरोप लगाया है, जो भारत के हित में नहीं थे।
इससे पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया था। उन्होंने दावा किया था कि प्रधानमंत्री ट्रंप प्रशासन द्वारा निर्धारित टैरिफ टाइमलिमिट के आगे विनम्रतापूर्वक झुकेंगे।
गोयल ने एक दिन पहले कहा था कि भारत, अमेरिका के साथ प्रस्तावित ट्रेड एग्रीमेंट को तभी स्वीकार करेगा, जब यह पूरी तरह से आखिरी रूप ले लेगा और ये देश हित में होगा। गोयल ने यहां पत्रकारों से कहा है कि भारत टाइमलिमिट के अंतर्गत बात नहीं करता। हम देश हित को ध्यान में रखते हुए बातचीत करते हैं और दुनिया भर में हमारे सभी जुड़ावों में राष्ट्रीय हित सबसे ऊपर है।’
उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद, हमने मॉरीशस, संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया और चार देशों के समूह ईएफटीए यानी यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर साइन किए हैं और अब पिछले महीने ब्रिटेन के साथ भी समझौता किया गया।
उनके अनुसार भारत 27 देशों के यूरोपीय संघ, अमेरिका, ओमान, पेरू और चिली सहित अन्य विकसित देशों के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़ना चाहता है। उन्होंने कहा है कि आज, भारत अपनी ताकत के दम पर बातचीत करता है। हम आत्मविश्वासी हैं और दुनिया में किसी से भी कॉम्पीटिशन कर सकते हैं। आज कांग्रेस और संप्रग के समय की तरह कमजोर भारत नहीं है, जिसने ऐसे समझौते किए जो राष्ट्रीय हित में नहीं थे।
राहुल गांधी ने शनिवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि पीयूष गोयल जितना चाहें अपनी छाती पीट सकते हैं, मेरे शब्दों पर गौर करें, ट्रंप की टैरिफ संबंधी टाइमलिमिट के सामने मोदी आसानी से झुक जाएंगे।
Piyush Goyal can beat his chest all he wants, mark my words, Modi will meekly bow to the Trump tariff deadline. pic.twitter.com/t2HM42KrSi
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 5, 2025
GTRI ने सरकार को चेताया, अमेरिका के साथ एग्री प्रोडक्ट के इंपोर्ट का है मामला
गोयल ने गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अब कोई भी राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेता, क्योंकि वह, उनकी पार्टी और उनके साथी लगातार नकारात्मकता फैला रहे हैं। मुझे लगता है कि वे अपना लक्ष्य खो चुके हैं। उन्होंने भारत के लोगों का विश्वास खो दिया है। गोयल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी देश के विकास के लिए कोई सकारात्मक एजेंडा नहीं बना पाई।
(एजेंसी इनपुट के साथ)