श्रीनगर हवाई अड्डा (सौ. सोशल मीडिया एक्स )
नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले के बाद कई प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। ऐसे में सिविल एविएशन मिनिस्टर के राममोहन नायडू ने बुधवार को बयान दिया है कि श्रीनगर के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स का किराया काफी हाई लेवल पर है और इसको लेकर लगातार निगरानी भी रखी जा रही है। उन्होंने आगे कहा है कि शहर से टूरिस्ट्स की सुविधा के लिए बुधवार को 3 और एडिशनल फ्लाइट्स ऑपरेट की जाने वाली है।
दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद अपने घर लौटने के इच्छा रखने वाले टूरिस्ट्स की ओर से हवाई यात्रा की डिमांड अप्रत्याशित रूप से बढ़ गई है। इस आतंकी हमले में कम से कम 26 लोगों के मारे जाने की खबर हैं। श्रीनगर एयरपोर्ट के बाहर एक तंबू के नीचे इंतजार कर रहे यात्रियों की तस्वीरें साझा करते हुए नायडू ने कहा कि बुधवार को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच एयरपोर्ट ने 3,337 यात्रियों के साथ 20 फ्लाइट्स को ऑपरेट किया।
मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा है कि श्रीनगर से टूरिस्ट की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए लगातार कोशिश की जा रही हैं। नायडू ने कहा है कि पहले से घोषित 4 एडिशनल फ्लाइट्स के अलावा, आज दिल्ली के लिए 3 और फ्लाइट्स जोड़ी गई हैं – इंडिगो 6ई 3203 (प्रस्थान: 1700, आगमन: 1800), इंडिगो 6ई 3103 (प्रस्थान: 1800, आगमन: 1930), और स्पाइसजेट की एक उड़ान जो रात 10:30 बजे रवाना होगी। एयरलाइनों ने यात्रियों की सहायता के लिए श्रीनगर से ऑपरेट होने वाली सभी फ्लाइट्स के कैसिंलेशन और रीशेड्यूलिंड चार्ज माफ कर दिए हैं।
In the wake of the tragic terror attack, we are constantly making efforts to ensure safe travel of tourists from Srinagar. Strict instructions were given to Airline companies to avoid any fare surges, Fares are being monitored and kept at reasonable levels.
In addition to the… pic.twitter.com/jpxhvDDZl6
— Ram Mohan Naidu Kinjarapu (@RamMNK) April 23, 2025
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
उन्होंने कहा है कि एयरलाइन कंपनियों को एयरफेयर में किसी भी तरह की बढ़त करने से बचने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं और एयरफेयर पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है और उन्हें उचित स्तर पर रखा जा रहा है। इससे पहले कुछ वेबसाइटों पर श्रीनगर की फ्लाइट्स के लिए 50,000 रुपये से ज्यादा का किराया दिखाए जाने की बात कही गई थी। इस पृष्ठभूमि में मंत्री ने यह टिप्पणी की।
(एजेंसी इनपुट के साथ)