प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जल्द ही उन्हें अपने महंगाई भत्ते के साथ उसका एरियर भी मिल जाएगा। 3 महीने का बकाया एक साथ रिलीज किया जाएगा। केंद्र सरकार ने हाल ही में कर्मचारियों का महंगाई भत्ते रिवाइज किया है। इस बार उनके महंगाई भत्ते में 2 फीसदी का उछाल आया है। 1 जनवरी 2025 से उनका महंगाई भत्ता 53 फीसदी से बढ़कर 55 हो गया है। हालांकि, 2 फीसदी का इजाफा पिछले 7 साल में सबसे कम है। साथ ही इस बार सरकार ने इसे मार्च के अंत में मंजूरी दी। इसलिए इसका भुगतान अप्रैल में होगा। इससे केंद्र सरकार के करीब 48.6 लाख कर्मचारी और 66.5 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। सरकार पर इस बढ़ोतरी से 6,614 करोड़ रुपए का सालाना बोझ पड़ेगा।
नया महंगाई भत्ता (DA) तो 1 जनवरी 2025 से लागू होगा, लेकिन जनवरी, फरवरी और मार्च 2025 का बकाया भी कर्मचारियों को मिलेगा। जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी ₹18,000 है उन्हें हर महीने ₹360 का फायदा हुआ है। इस लिहाज से तीन महीने का उनका कुल एरियर ₹1080 होगा। इसका भुगतान भी अप्रैल की सैलरी के साथ होगा।
वहीं, पेंशनर्स जिनकी बेसिक पेंशन ₹9,000 है, उन्हें हर महीने ₹180 का फायदा हुआ है और तीन महीने के बकाए के तौर पर उन्हें ₹540 मिलेंगे। साल में दो बार DA बढ़ाया जाता है, एक बार जनवरी से और दूसरी बार जुलाई से। अब अगली बढ़ोतरी जुलाई-दिसंबर 2025 की होगी, जिसका ऐलान आमतौर पर अक्टूबर-नवंबर 2025 तक होगा। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI-IW) के मुताबिक, जनवरी 2025 से DA/DR 2% बढ़ा है। दिसंबर 2024 में AICPI-IW का नंबर 143.7 अंक पर रहा था, जिससे DA की गणना 55.98% पर पहुंची थी। लेकिन, सरकारी नियमों के मुताबिक, दशमलव के बाद की संख्या को महंगाई भत्ते में नहीं जोड़ा जाता, इसलिए इसे 55% बढ़ाया गया।
पिछले कुछ साल में महंगाई भत्ता 3 या 4 फीसदी की दर से बढ़ा है। लेकिन 78 महीनों (साढ़े 6 साल) में पहली बार ऐसा हुआ कि DA में सिर्फ 2% की बढ़ोतरी की गई. इससे पहले साल 2018 में 2 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता बढ़ा था। उसके बाद से लगातार 3 या 4 फीसदी का ही इजाफा देखने को मिला। नया पे-कमीशन लागू होने से पहले महंगाई भत्ते में जितनी ग्रोथ होगी उतना कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। लेकिन, अभी 8वें वेतन आयोग का ऐलान हुआ है और ठीक ऐलान के बाद सिर्फ 2% महंगाई भत्ता बढ़ना कर्मचारियों को थोड़ा मुनासिब नहीं लगा है।
बिजनेस सेक्टर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission) के लागू होने पर महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन एक बार फिर बदल सकती है। चर्चा है कि DA को बेसिक सैलरी में मर्ज कर दिया जाएगा। इससे सैलरी का स्ट्रक्चर फिर से सेट होगा और DA शून्य से दोबारा शुरू होगा। लेकिन, ये पूरी तरह से पैनल की सिफारिशों पर निर्भर होगा। सूत्रों की मानें तो सरकार जब 8वें वेतन आयोग को लागू करेगी तो महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन के लिए इसका बेस ईयर भी बदला जा सकता है। इससे भी महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन शून्य से शुरू होगी।