
बिजनेस में पद्म पुरस्कार विजेता 2026 (सोर्स-सोशल मीडिया)
Business Leaders Recognized 2026: केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस 2026 की पूर्व संध्या पर प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। इस वर्ष कुल 131 हस्तियों को उनके असाधारण योगदान के लिए यह नागरिक सम्मान दिया जाएगा। बिजनेस जगत के लिए यह गौरवशाली पल है क्योंकि कई प्रमुख उद्योगपतियों के नाम इस सूची में शामिल हैं। इन पुरस्कारों के माध्यम से सरकार ने बिजनेस लीडर्स के भारत के विकास में उनके योगदान को सराहा है।
इस साल के पद्म भूषण सम्मानों की सूची में बैंकिंग क्षेत्र के दिग्गज उदय कोटक का नाम प्रमुखता से शामिल है। कोटक को वित्तीय क्षेत्र में उनके लंबे अनुभव और देश की अर्थव्यवस्था में निभाई गई अहम भूमिका के लिए चुना गया है। उनके साथ ही कला, साहित्य और राजनीति की अन्य मशहूर हस्तियों को भी इस उच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया है।
सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया के चेयरमैन सत्यनारायण नुवाल को सरकार ने प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार देने की घोषणा की है। नुवाल को रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी गोला-बारूद के निर्माण को मजबूती से बढ़ावा देने के लिए यह गौरव प्राप्त हुआ है। यह सम्मान आत्मनिर्भर भारत के विजन को मजबूत करने वाले उद्यमियों के निरंतर योगदान को स्पष्ट रूप से रेखांकित करता है।
मशहूर दलित उद्यमी अशोक खाड़े को कॉर्पोरेट जगत में उनकी विशिष्ट पहचान बनाने के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया है। उनके साथ ही टेक्सटाइल व्यवसायी नीलेश मंडलेवाला को भी समाज सेवा और व्यापार के क्षेत्र में योगदान के लिए चुना गया। मंडलेवाला ने ‘डोनेट लाइफ’ संस्था के जरिए सामाजिक कार्यों में अपनी एक अलग और बहुत महत्वपूर्ण छाप छोड़ी है।
प्रसिद्ध टीटीके ग्रुप के प्रमुख रहे टीटी जगन्नाथन को मरणोपरांत पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। जगन्नाथन को भारत में ‘प्रेशर कुकर किंग’ के रूप में जाना जाता था जिन्होंने रसोई उपकरणों के बाजार को पूरी तरह बदला। उनके नेतृत्व में टीटीके ग्रुप ने भारतीय विनिर्माण और उद्योग क्षेत्र में एक नई और बेहद मजबूत पहचान स्थापित की थी।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुल 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा की गई है। इनमें व्यापार, उद्योग, कला, साहित्य, खेल, विज्ञान और चिकित्सा जैसे विभिन्न क्षेत्रों के महान विशेषज्ञ शामिल किए गए हैं। सरकार हर साल समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले अनमोल हीरों को इन सर्वोच्च नागरिक सम्मानों से पुरस्कृत करती है।
बिजनेस जगत से जुड़े लोगों को पद्म सम्मान मिलना देश की आर्थिक प्रगति में निजी क्षेत्र की भूमिका को मान्यता देता है। सत्यनारायण नुवाल और उदय कोटक जैसे नाम युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे जो नए स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं। सरकार का यह कदम भारतीय उद्योगपतियों के मनोबल को बढ़ाने और उन्हें वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने वाला साबित होगा।






