मुद्रा योजना के तहत मिलेगा 20 लाख रुपये का लोन (डिजाइन फोटो)
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में मुद्रा लोन की सीमा दोगुना करने का फैसला किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि मुद्रा योजना के तहत ऋण सीमा दोगुनी यानी 20 लाख रुपये की जाएगी। इससे पहले मुद्रा योजना के तहत 10 लाख का ऋण मिलता था। 9 साल में अब तक 40 करोड़ का लोन दिया जा चुका है।
जानकारी के लिए बता दें कि देश के युवाओं को स्वरोजगार को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्रा मुद्रा योजना शुरू की है। इस योजना के तहत अब तक ग्रामिण इलाकों में गैर कार्पोरेट छोटे उद्यमों को शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन मिलता था। जिसे अब बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि जिन्होंने अपना पुराना बकाया लोन चुका दिया है, उन्हें दोबारा लोन उपलब्ध किया जाएगा। सीतारमण ने कहा कि सामाजिक न्याय को समग्र रूप से हासिल करने के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य सहित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सभी पात्र लोगों को इसके दायरे में लाने का दृष्टिकोण अपनाया जाएगा।
मुद्रा लोन योजना तीन तरह की होती है। जिसमें शिशु, किशोर और तरुण शामिल है।