शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आठवीं बार केंद्रीय बजट पेश किया है। जिसमें उन्होंने कई बड़े ऐलान किए। इस बजट के दौरान सरकार ने किसानों और युवाओं को खास ध्यान में रखा। साथ ही उन्होंने व्यापारियों के लिए लेदर इंडस्ट्री में रोजगार बढ़ाया है।
व्यापारियों के लिए 10 बड़े ऐलान (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
आज यानी शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट पेश करते वक्त लोन गारंटी लिमिट से लेकर भारत के चमड़े और सोशल वेलफेयर सरचार्ज पर कई योजनाएं बनाई है।
एमएसएमई सेक्टर (सौ. सोशल मीडिया )
इसके अलावा सोशल वेलफेयर सरचार्ज हटाने का प्रस्ताव भी पारित किया है।
इस बजट भाषण के दौरान निर्मला सीतारमण ने 7 टैरिफ रेट हटाने को भी कहा है। जिसके बाद अब देश में 8 टैरिफ रेट ही रह जाएंगे।
इसके साथ ही नई लेदर स्कीम से 22 लाख लोगों को रोजगार में बढ़ावा भी मिलेगा।
हालांकि, अब देश को खिलौना उत्पादन का ग्लोबल हब बनाने के लिए राष्ट्रीय योजना बनाई जाएगी।
वहीं अब बिहार में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी बनाया जाएगा।