बीएसएनएल (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : देश की दो सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियां जियो और एयरटेल की जादू फीका पड़ रहा है। इसके पीछे का कारण टेलीकॉम इंडस्ट्री की उस जाएंट कंपनी को बताया जा रहा है, जो 17 साल बाद के बाद अपनी बादशाहत कायम करने के लिए तैयार है। आपको बता दें कि ये कंपनी कोई और नहीं बल्कि बीएसएनएल लिमिटेड है। बीएसएनएल को 17 साल के बाद प्रॉफिट होता हुआ नजर आ रहा है। तीसरी तिमाही के रिजल्ट जारी होने के बाद पूरी टेलीकॉम इंडस्ट्री हैरान हो गई है। ऐसा काफी हैरान करने वाला है जब देखा जा रहा है कि देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी को मुनाफा हुआ है।
बीएसएनएल के प्रॉफिट में आने के कई कारण है। पहला कारण ये है कि कंपनी अब एक बार फिर से अपनी पुरानी जमीन तलाशने में कामयाब हो गई है। दूसरा कारण ये हैं कि देश के लोग एक बार फिर से सरकारी टेलीकॉम कंपनी पर भरोसा करने लग गए हैं। तीसरा ये है कि प्राइवेट कंपनियों के महंगे प्लान की जगह बीएसएनएल के सस्ते प्लान की ओर लोगों ने चलना शुरू कर दिया है। चौथा कारण ये है कि बीएलएनएल का नेटवर्क और इंफ्रास्ट्रक्चर लगातार बेहतर हो रहा है।
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को ये जानकारी देते हुए कहा है कि पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर महीने की तिमाही में 262 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है। इसके साथ ही कंपनी ने लगभग 17 सालों के बाद प्रॉफिट में आयी है। उन्होंने इसे पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी के लिए एक जरूरी मोड़ बताया है, जो सर्विस ऑफरिंग और कस्टमर बेस के विस्तार पर ध्यान दे रही है। सिंधिया ने कहा है कि भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल ने कई सेक्टरों में सुधार किया है और मोबाइल, फाइबर टू द होम यानी एफटीटीएच और लीज्ड लाइन सर्विस ऑफरिंग में 14 से 18 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। उन्होंने कहा है कि दिसंबर के महीने में कस्टमर्स की संख्या भी बढ़कर लगभग 9 करोड़ हो गई है, जो जून में 8.4 करोड़ थी।
मंत्री ने बीएसएनएल के तिमाही नतीजों पर ये कहा है कि आज का दिन बीएसएनएल के लिए और भारत में टेलीकॉम सेक्टर का सफर के लिए एक जरूरी दिन है। बीएसएनएल ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 17 सालों में पहली बार तिमाही आधार पर प्रॉफिट दर्ज किया है। पिछली बार बीएसएनएल ने साल 2007 में तिमाही प्रॉफिट कमाया था। दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट लगभग 262 करोड़ रुपये रहा है। मोबाइल सर्विस से इनकम में 15 प्रतिशत की बढ़त हुई है, फाइबर टू द होम इनकम में 18 प्रतिशत की बढ़त हुई है और लीज्ड सर्विसेज के रेवेन्यू में 14 प्रतिशत की बढ़त हुई है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
जुलाई 2024 जियो और एयरटेल ने टेलीकॉम टैरिफ में 20 से 25 प्रतिशत तक का इजाफा किया था। जिसके कारण से टेलीकॉम टैरिफ काफी ज्यादा बढ़ गए थे। उसके बाद कई लोगों ने प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों का साथ छोड़ बीएसएनएल की ओर बढ़ा दिया था। उसके बाद से लगातार बीएसएनएल के यूजर्स में बढ़त देखने को मिल रहा था। वैसे क्वाटर्रली रिजल्ट्स में प्राइवेट कंपनियों को टैरिफ बढ़ाने का लाभ मिला है, लेकिन इसका सबसे ज्यादा फायदा बीएसएनएल को हुआ है। उस दौरान कंपनी ने अपने आपको सिर्फ रिवाइव ही नहीं किया बल्कि प्राइवेट कंपनियों के सामने मजबूती के साथ खड़ा किया है। अब ये देखना काफी दिलचस्प हो गया है कि टेलीकॉम इंडस्ट्री की इस जंग में बीएसएनएल कितना आगे बढ़ पाती है।