बैंक की छुट्टियां (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : 2 दिनों के बाद ही मई के महीने की शुरूआत होने वाली है। बताया जा रहा है कि मई के महीने में टोटल 12 दिनों तक देश के अलग-अलग राज्यों और शहरों में बैंक बंद रहने वाले हैं। इस महीने में 4 रविवार और सेकेंड और फोर्थ सटरडे के अलावा भी 6 दिन देश के अलग-अलग जगहों पर बैंकों का काम बंद रहने वाला है। मई महीने की पहली तारीख को ही बैंकों की छुट्टी रहने वाली है। 1 मई को मजदूर दिवस के मौके पर ज्यादातर जगहों पर बैंक बंद रहने वाले हैं।
अगर आप इस महीने बैंकिंग से जुड़ा कोई भी जरूरी काम करने के बारे में सोच रहे हैं, तो इन छुट्टियों की लिस्ट को अपने ध्यान में रखकर काम करें। बैंक जाने से पहले से जांच कर लें कि कहीं इस दिन बैंक बंद तो नहीं रहने वाला हैं। बैंक जाने से पहले ये लिस्ट जरूर चेक कर लें कि आपके राज्य और शहर में किस दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।
अगर आप बैंक की छुट्टी होने के बाद भी बैंकिंग से जुड़ा काम करना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम की मदद से पैसे का ट्रांसेक्शन कर सकते हैं। इन सुविधाओं पर बैंकों की छुट्टियों का भी कोई असर नहीं पड़ने वाला हैं। आप बैंक बंद होने के बाद भी एटीएम के जरिए पैसों का ट्रांसेक्शन कर सकते हैं।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
1 मई को महाराष्ट्र दिन और मजदूर दिवस के मौके पर बैंक बंद रहने वाले हैं।
4 मई रविवार को बैंक का कामकाज बंद रहेगा।
9 मई को रविंद्रनाथ टैगोर जयंती का मौका होने के कारण कोलकाता के सभी बैंक बंद रहने वाले हैं।
10 मई को सेकेंड सटरडे होने के कारण देशभर के बैंक बंद रहने वाले हैं।
11 मई को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
12 मई को बुद्ध पूर्णिमा होने के चलते बैंक बंद रहेंगे।
16 मई को गंगटोक राज्य दिवस के कारण बैंक बंद रहेंगे।
18 मई को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
24 मई को फोर्थ सटरडे होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
25 मई को रविवार होने के कारण देश में सभी जगह बैंक बंद रहने वाले हैं।
26 मई के दिन काजी नजरुल इस्लाम का जन्मदिन होने के कारण अगरतला में सभी बैंक बंद रहने वाले हैं।
29 मई महाराणा प्रताप जयंती होने के चलते बैंक बंद रहने वाले हैं।