नागरिक पेंशन योजना (सौजन्य : सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करेगी। इस बजट का पूरी देश की जनता को बेसब्री से इंतजार है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार के बजट में अटल पेंशन योजना को लेकर सरकार कोई बड़ी घोषणा कर सकती है। सोशल सिक्योरिटी को बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली न्यूनतम पेंशन की राशि को बढ़ाकर दोगुना कर सकती है। इस समय अटल पेंशन योजना के अंतर्गत आपको न्यूनतम मासिक पेंशन 1000 से 5000 रुपये तक मिलती है। हालांकि, आप कितना योगदान देते है, इसी फेक्टर पर आपकी पेंशन की अमाउंट तय होती है।
सूत्रों के अनुसार, सरकार अटल पेंशन योजना के अंतर्गत मिलने वाली पेंशन को बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे सकती है। न्यूनतम गारंटी राशि को बढ़ाकर 10000 रुपये तक करने का प्रस्ताव भी अपने आखिरी चरण में है और इस बार के बजट में इसका ऐलान हो सकता है।
आपको जानकारी दें कि अटल पेंशन योजना यानी एपीवाई केंद्र सरकार की ऐसी पेंशन स्कीम है, जिसका लक्ष्य गरीब और असंगठित सेक्टर में काम करने वाले लोगों को बुढ़ापे में आर्थिक मदद देना है। साल 2015-16 में पेंशन फंड रेग्यूलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से शुरू की गई इस स्कीम में पैसा जमा कराने वालों को 1,000 से 5,000 रुपये मासिक पेंशन मिलती है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
अटल पेंशन योजना की सबसे खास बात ये है कि इसमें अगर लाभार्थी की मौत हो जाती है, तो नॉमिनी को पूरा पैसा मिल जाता है। अटल पेंशन योजना अकाउंट खोलने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच में होनी चाहिए। अगर आप भी इस स्कीम के लिए अप्लाई करना चाहते है, तो आपके पास अपना बैंक अकाउंट होना काफी जरूरी है। इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपका जिस भी बैंक में सेविंग अकाउंट है, वहां पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा या फिर वेबसाइट से इसे डाउनलोड करना होगा। इसके बाद फॉर्म में जानकारी भरकर पेंशन का ऑप्शन चुनना होता है। फिर आधार कार्ड और बाकी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ फॉर्म को जमा करना होता है।