एलआईसी सरल पेंशन योजना (सौ. डिजाइन फोटो )
केंद्र की मोदी सरकार ने देशवासियों के लिए कई लाभकारी योजनाओं की शुरूआत की है। इन योजनाओं को शुरू करने के पीछे का लक्ष्य देश के लोगों को फाइनेंशियली सपोर्ट करना है। इन्हीं योजनाओं में से एक योजना का नाम अटल पेंशन योजना हैं।
अटल पेंशन योजना के अंतर्गत योग्य कैंडिडेट को 60 साल की आयु के बाद हर महीने 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये की पेंशन मिल सकती है। आइए हम आपको इस स्कीम के बारे में और भी ज्यादा डिटेल में जानकारी देते हैं। साथ ही आपको ये भी बताते हैं कि कैसे आप इस स्कीम में निवेश करके हर महीने सिर्फ 376 रुपये जमा करके 5,000 रुपये महीने की पेंशन पा सकते हैं।
केंद्र सरकार ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर इस स्कीम की शुरूआत की थी। इसमें कोई भी नागरिक भाग ले सकता हैं। इस स्कीम को खासतौर पर प्राइवेट सेक्टर में कम कमाने वाले लोगों को बुढ़ापे का सहारा बनने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। अटल पेंशन स्कीम के अंतर्गत आप महीने, तिमाही और सालाना के अनुसार एक फिक्स राशि जमा कर सकते हैं और 60 साल के बाद, जमा राशि के अनुसार से हर महीने 1000, 2000, 3000, 4000 और 5000 रुपये की पेंशन पा सकते हैं।
अटल पेंशन स्कीम के अंतर्गत आप 18 साल से लेकर 40 साल की उम्र तक इंवेस्टमेंट कर सकते हैं। इस स्कीम में 18 साल से लेकर 40 साल के बीच में अलग-अलग पेंशन के लिए आपको अलग-अलग मासिक प्रीमियम भरना होगा। 5,000 की मासिक पेंशन के लिए आपको हर उम्र के अनुसार अलग प्रीमियम भरना होगा। आइए हम आपको बताते हैं कि यदि 25 साल की उम्र में एंट्री करते हैं, तो आप कैसे 5,000 रुपये महीने के बना सकते हैं।
प्रोजेक्ट नमन को मिला एक्सिस बैंक का साथ, इंडियन आर्मी और सीएससी ई-गवर्नेंस ने साइन की डील
यदि आप 25 साल की उम्र से अटल पेंशन स्कीम में 376 रुपये हर महीने जमा करते हैं, तो आपको आराम से 60 साल की आयु के बाद 5,000 रुपये महीने की पेंशन मिलेगा। आपको इस स्कीम के लिए 35 सालों तक निवेश करना होगा, जो कि तकरीबन 1,57,920 रुपये हो सकता है। इसके अनुसार आपके अकाउंट में हर महीने रिटायरमेंट के बाद 5,000 रुपये आ जाएंगे।