सोने और चांदी दाम में आई गिरावट (कांसेप्ट फोटो- सौ. से सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : दिवाली के ठीक बाद सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में व्यापारियों और खुदरा विक्रेताओं द्वारा बिक्री फिर से शुरू करने के कारण सोने की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर से गिर गई, और इसकी कीमत 1,300 रुपये गिरकर 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। यह जानकारी ऑल इंडिया प्रेशियस मेटल्स एसोसिएशन ने साझा की है। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक पिछले कारोबारी सत्र में सोना 99.9 फीसदी शुद्धता पर पहुंच गया। पिछले गुरुवार को दिल्ली में कीमत 82,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी।
चांदी की कीमतें 95,000 रुपये से नीचे आ गईं। चांदी 4,600 रुपये गिरकर 94,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, लेकिन गुरुवार को आखिरी कारोबार में 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। व्यापारियों ने कहा कि स्थानीय बाजार में आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की कमजोर मांग से सोने की कीमतों पर असर पड़ा है।
ये भी पढे़ं: सिर्फ 5 हजार में TVS की बाइक आएगी घर, इस तरह पूरी होगी कीमत
विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की कमजोर मांग से कीमतों पर असर पड़ा (कांसेप्ट फोटो- सौ. से सोशल मीडिया)
99.5 प्रतिशत शुद्ध सोने की कीमत 1,300 रुपये गिरकर 80,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले सत्र में यह 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जो अब तक का उच्चतम स्तर है। एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष और अनुसंधान विश्लेषक (कमोडिटीज और मुद्राएं) जतिन त्रिवेदी ने कहा, “सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया है क्योंकि इसे COMEX पर लगभग 2,730 डॉलर पर समर्थन मिला है।
उन्होंने कहा, ” अगले दो दिनों में अमेरिकी चुनाव नतीजे घोषित होंगे, इसलिए बाजार सहभागियों के बीच मिश्रित भावनाएं होने की उम्मीद है, जिसके परिणामस्वरूप एमसीएक्स पर सोना 78,000-79,000 रुपये के सीमित दायरे में कारोबार करेगा।” वायदा 0.13 प्रतिशत या 3.6 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,752.80 डॉलर प्रति औंसत हो गया है।
ये भी पढे़ं: केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी पर जांच अधिकारी को धमकाने का मामला दर्ज, IG चंद्रशेखर को दी थी धमकी