एपल आईफोन, (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली: टेक कंपनी एपल आज यानी बुधवार (19 फरवरी) को बजट सेगमेंट नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ‘आईफोन SE 4’ हो सकता है। कंपनी के CEO टिम कुक ने X पोस्ट में लॉन्च इवेंट की जानकारी दी। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें सिल्वर रंग का एपल लोगो दिख रहा है।
कुक ने पोस्ट में लिखा, ‘नए फैमिली मेंबर से मिलने के लिए तैयार हो जाइए।’ यहां किसी प्रोडक्ट का नाम उनकी ओर से नहीं बताया गया था, लेकिन पूरे आसार हैं कि फैमिली में जुड़ने वाला नया सदस्य आईफोन SE 4 होगा।
मार्केट में मौजूद कंपनी के स्मार्टफोन्स के मुकाबले यह सबसे सस्ता फोन हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईफोन SE 4 की कीमत 499 डॉलर (करीब 43,000 रुपए) के करीब हो सकती है। इस इवेंट में कंपनी नए पावर बीट्स प्रो 2 ईयर बड्स, M4 मैकबुक एयर, M3 आईपैड एयर और 11वीं जनरेशन का आईपैड भी लॉन्च कर सकती है।
Get ready to meet the newest member of the family. Wednesday, February 19. #AppleLaunch pic.twitter.com/0ML0NfMedu — Tim Cook (@tim_cook) February 13, 2025
बिजनेस सेक्टर से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
ऐप्पल ने साल 2022 में iPhone SE को भारत में 43,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था। आईफोन एसई 4 को भी इसी कीमत के आसपास उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है और रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि हैंडसेट 44,999 रुपये में बिकेगा।