जेफ बेजोस (सौ. सोशल मीडिया )
अमेजन के फाउंडर और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार उनके चर्चा में रहने की वजह उनकी शादी है। बताया जा रहा है कि अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस जून 2026 में अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज़ से शादी करने जा रहे हैं।
जेफ बेजोस मंगेतर लॉरेन सांचेज़ के साथ इटली के मशहूर शहर वेनिस में शादी करने जा रहे हैं। हालांकि सुर्खियों में तारीख और स्थान तय नहीं हुआ है, लेकिन इस ग्रैंड इवेंट में कितना खर्च होने वाला हैं, ये तय हो गया हैं। आइए जानते हैं कि जेफ बेजोस की शादी में कितनी ग्रैंड होने वाली हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये ग्रैंड वेडिंग 24 जून से 26 जून तक चलने वाली है। 3 दिनों तक चलने वाले इस इवेंट में सिर्फ 200 स्पेशल गेस्ट को इवांइट किया जा सकता है। ये अनुमान लगाया जा रहा है कि पूरे इवेंट का खर्च लगभग 83 करोड़ रुपये यानी 10 मिलियन डॉलर तक हो सकता है।
इस ग्रैंड वेडिंग की गेस्ट लिस्ट भी ग्रैंड, स्पेशल और हाई प्रोफाइल रहने वाली हैं। इसमें इवांका ट्रंप और जेरेड कुशनर के अलावा हॉलीवुड स्टार्स जैसे किम कर्दाशियन, ऑरलैंडो ब्लूम और कैटी पेरी का नाम भी शामिल हैं। साथ ही बिल गेट्स, ओप्रा विन्फ्रे और मिरांडा जैसे दिग्गजों का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, जानकारी मिली है कि हर मेहमान पर एवरेज 50,000 डॉलर यानी लगभग 42 लाख रुपये खर्च किए जा सकते हैं।
भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए आयी बैड न्यूज, 8 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा देश का ये सेक्टर
सोशल मीडिया पर इस शादी को लेकर मिला जुला रिएक्शन देखने के लिए मिल रहा हैं। एक सेगमेंट इसे जरूरत से ज्यादा खर्च और दिखावा बता रहा है, जबकि कुछ लोग ये भी मानते हैं कि बेजोस को अपने पैसे खर्च करने का पूरा हक हैं। एक यूजर ने लिखा है कि जब दुनिया में भूख, शिक्षा और बेरोजगारी की कमी है, तब ऐसे अरबपति लोग ऐसी शादियों पर करोड़ों उड़ा रहे हैं। साथ ही दूसरे यूजर ने लिखा है कि ये उसकी अपनी कमाी है, वो चाहे जैसे खर्च करें।