
अदाणी ग्रुप (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : गौतम अदाणी का समूह सीमेंट सेक्टर में अपना कारोबर बढ़ाने के लिए आए दिन कोई ना कोई नया कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि इस दिग्गज बिजनेस ग्रुप ने हाल ही में एक और सीमेंट कंपनी के साथ अपनी बिजनेस डील फाइनल कर ली है।
सीमेंट सेक्टर में सबसे बड़ी कंपनी के रुप में उभरने के लिए अदाणी ग्रुप ने विस्तार अभियान के अंतर्गत सीके बिड़ला समूह की कंपनी ओरिएंट सीमेंट के साथ 8,100 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन वाले अधिग्रहण को खरीदने के लिए डील करने का ऐलान किया है।
अदाणी सीमेंट की सीमेंट व मैन्यूफैक्चरिंग मटेरियल कंपनी और विविधीकृत अदाणी समूह का हिस्सा अंबुजा सीमेंट्स ने 8,100 करोड़ रुपये के शेयर मूल्य पर ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड यानी ओसीएल के अधिग्रहण के लिए एक समझौते पर साइन किए हैं। संयुक्त बयान के अनुसार, इसकी ‘स्टेप डाउन’ इकाई ‘‘ अंबुजा अपने वर्तमान प्रमोटर्स तथा कुछ सार्वजनिक शेयरधारकों से ओसीएल के 46.8 प्रतिशत शेयर का अधिग्रहण करेगी।”
अंबुजा सीमेंट्स के डायरेक्टर करण अदाणी ने कहा है कि, ओरिएंट सीमेंट के साथ समय पर किया गया ये अधिग्रहण अंबुजा सीमेंट्स की तेजी से विकास कर रही यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। इससे अंबुजा सीमेंट्स की क्षमता में भारी बढ़त हो सकती है। ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड के साथ की गई डील के बाद, अंबुजा सीमेंट्स की फाइनेंशियल ईयर 2025- 25 में सीमेंट बनाने की कैपेसिटी में अपने लक्ष्य पर पहुंचने के लिए तैयार हो सकती है। इस डील के बाद से सीमेंट बाजार में अदाणी ग्रुप की उपस्थिति बढ़ सकती है और सीमेंट सेक्टर में अदाणी ग्रुप की हिस्सेदारी में 2 प्रतिशत की बढ़त करने में मदद मिल सकती है।
ये भी पढ़ें :- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोलंबिया में भारत की इकोनॉमिक स्थिति की की जमकर तारीफ
ओरिएंट सीमेंट और सीके बिड़ला समूह के अध्यक्ष सीके बिड़ला ने इस नए ट्रांसफॉर्मेशन के प्रति विश्वास जताया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि सीके बिड़ला समूह उपभोक्ता केंद्रित, टेक्नोलॉजी ऑपरेटिंग और सर्विस-आधारित व्यवसायों पर अपना ध्यान केंद्रित करने के लिए लगातार पूंजी का पुनर्वितरण कर रहा है।
इस डील के बाद सीके बिड़ला ने कहा है कि मुझे ओरिएंट सीमेंट के प्रीमियम ब्रांड बनाने और अपने संचालन वाले भौगोलिक क्षेत्रों में अग्रणी बाजार हिस्सेदारी बनाए रखने के प्रभावशाली ट्रैक रिकॉर्ड पर गर्व है। हमें विश्वास है कि अदानी समूह, सीमेंट और इंफ्रास्क्रचर के सेक्टर में लीडिंग ओरिएंट सीमेंट में हमारे लोगों और हितधारकों के लिए निरंतर विकास को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श नया मालिक है।”
इसमें कहा गया, अधिग्रहण का पूरा फाइनेंस आंतरिक स्रोतों से किया जाएगा। अदाणी सीमेंट की कैपेसिटी नवीनतम अधिग्रहण से 1.66 करोड़ टन प्रति वर्ष बढ़ जाएगी। अदाणी सीमेंट इस क्षेत्र में अंबुजा सीमेंट्स के जरिये परिचालन करती है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






