प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (सौ. सोशल मीडिया )
Pradhan Mantri Awas Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्तमान समय में बिहार दौरे पर है। जिसमें शुक्रवार को वे बिहार के मोतिहारी पहुंचे थे, जहां उन्होंने पीएम ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत पीएम आवास की पहली किश्त जारी की है।
इस रैली के दौरान पीएम मोदी ने मोतिहारी में पीएम ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत 40,000 जरूरतमंद ग्रामीण परिवारों के अकाउंट में पहली किश्त जारी कर दी है। इस किश्त में केंद्र सरकार की ओर से 40,000 लाभार्थियों के अकाउंट में 162 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। जिसके बाद ये लाभार्थी अपने पक्के मकान बनाने की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही कार्यक्रम में 12,000 लाभार्थियों को उनके न्यू कंस्ट्रक्शन घरों में गृह प्रवेश करवाया गया है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत बिहार के 40,000 लाभार्थियों को पहली किश्त के रुप में 40,000 रुपये अकाउंट में ट्रांसफर किए गए हैं। इस स्कीम में केंद्र सरकार की ओर से 162 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। अगर आपने भी इस पीएम ग्रामीण आवास योजना के लिए अप्लाई किया है, तो हम आपको यहां उन तरीकों से अपनी किश्त का स्टेट्स जान सकते हैं।
आज मोतिहारी में लोगों को पक्के घर की चाबी सौंपकर मन को बहुत संतोष हुआ है। pic.twitter.com/e1pWLZfe0Z
— Narendra Modi (@narendramodi) July 18, 2025
ये भी पढ़ें :- रिलायंस कंपनी का छाया जादू, 3 महीने में मुकेश अंबानी ने कर डाली करोड़ों की कमाई
ऐसे पता करें किश्त आयी या नहीं