नीतीश कुमार के बेटे RJD में होंगे शामिल? निशांत कुमार को लालू के लाल ने दिया ऑफर
नवभारत डेस्क: बिहार में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सियासी माहौल गरमाता जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में कदम रखने की चर्चा तेज हो गई है, वहीं कुछ दिनों पहले पटना में पोस्टर वॉर भी शुरू हो गया था। दरअसल, सीएम नीतीश और उनके बेटे निशांत के खिलाफ विरोधी कैंप ने पोस्टर लगाए हैं, जिसमें संदेश दिया गया था कि “राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा”। यह पोस्टर कांग्रेस नेता रवि गोल्डन कुमार द्वारा लगाए गए थे, जिसके बाद से बिहार में अटकलों का बाजार गर्म है।
एक ओऱ जहां नीतीश कुमार के बेटे निशांत की बिहार की राजनीति में शामिल होने को लेकर बिहार में लगातार कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच अब लालू यादव के बड़े बेटे और आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव ने निशांत को आरजेडी जॉइन करने का ऑफर दे दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को आरजेडी ज्वाइन कर लेना चाहिए।
जदयू प्रमुख नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अपने पिता को चुनने की जनता से अपील की थी और कहा था कि वे 100 प्रतिशत फिट हैं। इसी बात को लेकर अब बिहार में सियासी घमासान शुरू हो गई है। वहीं राजद के तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश के बेटे को जवाब देते हुए कहा कि उनके पिता लालू यादव बिहार के सीएम से भी ज्यादा फिट हैं।
इन सब के बीच खास बात यह कि जिनके बारे में चर्चा हो रही है, उन्होंने खुद खामोशी अख्तियार कर रखी है। जी हां, निशांत कुमार और खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोल रहे।
वैसे पार्टी के नेता आधिकारिक तौर पर निशांत के राजनीति में आने की अटकलें खारिज कर रहे हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि निशांत कुमार राजनीतिक खबरों में इन दिनों दिलचस्पी लेने लगे हैं। वे सरकार और पार्टी संगठन के कामकाज के प्रचार प्रसार को लेकर चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी ले रहे हैं। एक नेता ने तो यहां तक दावा किया है कि सीएम नीतीश से मिलने जा रहे नेताओं से निशांत की मुलाकात हो रही है। जबकि पहले वे किसी से भी मिलने में झिझकते थे।
बिहार की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
इधर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने निशांत को अपना छोटा भाई बताते हुए कहा कि बिहार के नीतीश कुमार के बेटे निशांत अगर राजनीति में आते हैं, तो उन्हें खुशी होगी। साथ ही कहा कि इससे जनता दल (यूनाइटेड) को बचाया जा सकता है। उन्होंने इशारों-इशारों में ये भी कहा कि जेडीयू पर भाजपा का कब्जा हो चुका है।