
वोटिंग के बाद ईवीएम लेकर जाते मतदानकर्मी, (सोर्स- सोशल मीडिया)
Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बाद पटना समेत राज्य के 46 मतगणना केंद्रों पर 14 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। सभी मतगणना केंद्रों के समीप स्थित स्ट्रॉन्ग रूप में तीन लेयर में सुरक्षा के सख्त इंतेजाम किए गए हैं। मंगलवार को बिहार की मुख्य चुनाव अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया कि सभी संबंधित जिलों में मतगणना जिलों केंद्रों एवं स्ट्रॉन्ग रूम पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जा रही है।
इन स्थलों पर उम्मीदवारों और उनके मतगणना अभिकर्ताओं को भी निगरानी में मौजूद रहने के इंतजाम किए गए हैं। मतगणना केंद्रों पर तय समय में सभी ईवीएम लाई जाएंगी और वहां वोटों की गिनती की जाएगी। इसके लिए सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है।
बिहार सीईओ ने बताया कि दो दिन पहले सभी स्ट्रॉन्ग रूम की मुख्यालय से अधिकारियों की टीम भेजकर जांच कराई गई है। जांच के दौरान पाया गया कि डिस्पले का तार हिलने से मेन कंट्रोल रूम में निगरानी में बाधा हुई थी, जिसे ठीक कर लिया गया है। इसके साथ ही सभी सीसीटीवी फुटेज संबंधित उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों को दिखा भी दिया गया है। वहीं, सभी केंद्रों पर एक ग्रिड के अतिरिक्त एक बैकअप ग्रिड बनाया गया है, ताकि निगरानी में सख्ती बरती जा सके।
चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों में मतदान के दौरान कुल 35 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें पांच शिकायतें पहले चरण में प्राप्त हुई थी, जबकि 30 शिकायतें दूसरें चरण में प्राप्त हुईं। इन सभी का तत्काल निपटारा किया गया। उन्होंने बताया कि शिकायतों के निपटारे के लिए राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम के अतिरिक्त जिला नियंत्रण कक्ष एवं निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाए गये थे। जिनसे तत्काल समस्याओं के समाधान किया गया।
ये भी पढ़ें: बिहार ने तोड़ा 74 साल का रिकॉर्ड! महिला शक्ति ने दिखाया दम, जानें 66.91% मतदान के पीछे की पूरी कहानी
जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना कार्य पूरी तरह निष्पक्ष और बिना किसी गड़बड़ी हो, इसके लिए 1050 कर्मियों और पदाधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण दो चरणों में दिया जा रहा है। दूसरे चरण का प्रशिक्षण कार्य 13 नवंबर को होगा। इससे पहले 10 नवंबर को इन कर्मियों- पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। एसईओ अनिल कुमार पटेल की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में पहले से प्रशिक्षित छह मास्टर ट्रेनर की टीम ने मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया।






