तेजस्वी यादव (फोटो-सोशल मीडिया)
पटनाः बिहार चुनावी मोड में आ गया है। साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस बीच राजद नेता तेजस्वी अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। राजद नेता का ने स्पष्ट तौर पर कहा कि महागठबंधन में कोई इफ-बट नहीं है। मैं ही मुख्यमंत्री का चेहरा हूं। उन्होंने इसके आगे जो कहा उसी बयान की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। तेजस्वी ने ऐलान किया कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो बिहार को स्कॉटलैंड बना देंगे।
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस पार्टी के कारण तेजस्वी को भावी सीएम के तौर पर प्रजेंट नहीं किया गया था। इसमें सबसे बड़ा रोड़ा बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू बने थे। हालांकि एक सहमति की बात थी सीएम फेस तो तेजस्वी यादव ही थे। वहीं पिछले दिनों एक साक्षात्कार में कन्हैया कुमार ने साफ तौर पर कहा कि तेजस्वी ही सीएम फेस हैं। इसमें कोई असमंजस नहीं है। इसके बाद अब तेजस्वी का बयान आया है।
अबकी बार तेजस्वी सरकार?
तेजस्वी यादव के इस बयान की सियासी गलियारे में प्रशांत किशोर के बयानों से जोड़ा जा रहा है। अक्सर प्रशांत किशोर बिहार के विकास मॉडल की योजना पर विदेश का उदाहरण देते हैं। अब बिहार की राजनीति में तेजस्वी ने स्कॉटलैंड के तर्ज पर बिहार के विकास का वादा किया है। बता दें कि स्काटलैंड यूनाइटेड किंगडम का एक देश है। यह ग्रेट ब्रिटेन के उत्तरी भाग में है। यहां खूबसूरत पहाड़ियां है। पर्यटन की दृष्ठि से काफी अच्छा है। साथ विकसित देशों की श्रेणी में आता है। इसके अलावा स्कॉटलैंड का एजूकेशन अच्छा साथ ही इकोनॉमिकली मजबूत देश है।
ट्रिप में छेड़खानी, फिर धमकी…कोलकाता गैंगरेप में नया आरोप, 15 छात्राएं शिकार
“बीजेपी के नेता सब चिंटू हैं!”
इसके अलावा तेजस्वी ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये नमाजवाद और मौलाना स्क्रिप्ट की राजनीति करते हैं। बिहार में धर्म और जाति की राजनीति अब नहीं चलने देंगे। वहीं सुधांशु त्रिवेदी का नाम लेकर कहा कि वो अपने दम पर नेता नहीं बने हैं, बल्कि उन्हें उठाकर लाया गया है। इस दौरान तेज प्रताप यादव के मामले पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए तेजस्वी ने उनकी फेसबुक पोस्ट को राजनीतिक अपरिपक्वता बताया। वक्फ अधिनियम को ‘कूड़ेदान’ में फेंकने की चेतावनी