
एग्जिट पोल पर भड़के तेजस्वी यादव (फोटो- सोशल मीडिया)
Tejashwi Yadav Reaction on Exit Poll: बिहार चुनाव 2025 के मतदान खत्म होते ही आए एग्जिट पोल्स ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। ज्यादातर सर्वे बिहार में NDA सरकार की वापसी का दावा कर रहे हैं, और NDA को 130 से 170 सीटों तक का अनुमान दे रहे हैं। लेकिन, इन तमाम दावों के बीच, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इन पोल्स को सिरे से खारिज कर दिया है। पटना में अपने सरकारी आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने न सिर्फ इन्हें प्रोपेगेंडा बताया, बल्कि मीडिया पर भी तीखा तंज कसा।
तेजस्वी यादव ने मीडिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह सर्वे उसी गोदी मीडिया ने दिखाया है, जिन्होंने पाकिस्तान में इस्लामाबाद, लाहौर और कराची तक कब्जा लिया था। उन्होंने एसआईआर (SIR) के वक्त का जिक्र करते हुए कहा कि तब घुसपैठियों को बिहार में घुसा दिया गया था। तेजस्वी ने साफ कहा कि यह पूरा प्रपोगेंडा है और हम इन एग्जिट पोल को लेकर किसी भी खुशफहमी या गलतफहमी में नहीं रहते हैं। यह सब सरकार के इशारे पर हो रहा है।
बिहार के नेता प्रतिपक्ष ने इन सर्वे को भाजपा और सरकार प्रायोजित बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि एजेंसियों द्वारा अधिकारियों पर दबाव डाला जा रहा है, ताकि काउंटिंग के दिन उन पर मानसिक दबाव बना रहे। तेजस्वी ने एग्जिट पोल पर सवाल उठाते हुए पूछा कि जो भी सर्वे दिखा रहे हैं, उनका सैंपल साइज क्या है, उनका मानक क्या है? उन्होंने सीधा हमला बोलते हुए कहा, “जो पीएमओ से तय होकर आता है, अमित शाह जो अपनी कलम से लिखकर भेजते हैं, चैनलों को वही बयान मीडिया वाले बताते हैं।”
तेजस्वी ने एग्जिट पोल के दावों के उलट, महागठबंधन की ‘क्लीन स्वीप’ जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि हमें 1995 से भी बेहतर और सकारात्मक फीडबैक मिला है। बिहार के लोगों ने इस सरकार के खिलाफ जमकर मतदान किया है। इस बार बदलाव होने जा रहा है। उन्होंने आत्मविश्वास से कहा कि 14 को परिणाम आएगा और 18 को शपथ ग्रहण होगा।
यह भी पढ़ें: ‘आतंकवादी मुस्लिम ही क्यों…’ Delhi Blast पर भड़के बागेश्वर बाबा; मदरसों पर दिया बड़ा बयान
तेजस्वी यादव ने कहा कि BJP और NDA के लोग बौखलाहट में हैं। 2020 की तुलना में इस बार 72 लाख लोगों ने अधिक मतदान किया है। हर विधानसभा में 30 हजार से अधिक लोगों ने वोट डाला है, और यह वोट सरकार बचाने के लिए नहीं, बल्कि सरकार को बदलने के लिए है। उन्होंने चेतावनी दी कि पिछली बार बेईमानी हुई थी, लेकिन इस बार हमारे लोग वोट चोरी रोकेंगे, चाहे जो भी कुर्बानी देनी पड़े। काउंटिंग में बेईमानी नहीं होने दी जाएगी।






