
तेजस्वी यादव (सोर्स- सोशल मीडिया)
Bihar Assembly Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। इस फेज में वोटरों ने पहले के मुकाबले और ज्यादा उत्साह दिखाया है। जिसके बाद आरजेडी नेता और महागठबंधन की तरफ से सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है।
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि लोग बदलाव के लिए वोट दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कतार न छोड़ें और बिना वोट कि घर वापस न जाएं। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन हो सकता है कई जगह पोल को स्लो कराए।
वीडियो पोस्ट के साथ लिखे गए कैप्शन में तेजस्वी यादव ने बंपर वोटिंग पर खुशी भी जाहिर की है। उन्होंने लिखा कि मन गदगद है, मेरे बिहार ने कमाल कर दिखाया है। हर जगह से बम्पर वोटिंग की ख़बर आ रही है। बुजुर्ग, महिलाएं, युवा, व्यापारी, किसान, हर जाति, हर वर्ग बढ़-चढ़ कर लोकतंत्र के इस महोत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है। ये क्रम रुके नहीं, ये कदम थमें नहीं।
मन गदगद है, मेरे बिहार ने कमाल कर दिखाया है। हर जगह से बम्पर वोटिंग की ख़बर आ रही है। बुजुर्ग, महिलाएं, युवा, व्यापारी, किसान, हर जाति, हर वर्ग बढ़-चढ़ कर लोकतंत्र के इस महोत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है। ये क्रम रुके नहीं, ये कदम थमें नहीं। मैं करबद्ध होकर सभी… pic.twitter.com/rFO1AEEUFr — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 11, 2025
तेजस्वी ने आगे लिखा कि मैं करबद्ध होकर सभी बिहारवासियों से अपील करता हूं कि मतदान स्थल पर जाकर जरूर अपने मत का प्रयोग करें, आपकी उंगली की नीली स्याही आपके भविष्य को स्वर्णिम बनाने का कार्य करेगी।
पोस्ट के अंत में लिखा कि आपका दबाया हुआ एक बटन अगले पांच सालों के आपकी शक्ति, सुरक्षा, समृद्धि, शांति और भविष्य को तय करेगा। इसलिए निकलिए घर से, वोट डालिये अपने बिहार के लिए, एक सही सरकार के लिए। आखिर में उन्होंने जय हिन्द, जय बिहार भी लिखा है।
यह भी पढ़ें: महुआ हमारे नाम से जाना जाता है…एक बार फिर तेज प्रताप ने दिखाया कॉन्फिडेंस, तेजस्वी पर कही बड़ी बात
आपको बता दें कि दूसरे चरण में बिहार में 3 बजे तक सामने आए आंकड़ों में 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई है। चुनाव के पहले चरण में कुल 65.09 प्रतिशत मतदान हुआ था। जो कि अब तक का सबसे हाईएस्ट था। लेकिन इस चरण में पहले चरण का रिकॉर्ड भी टूटने जा रहा है। साथ ही ओवरऑल वोटिंग परसेंटेज भी बढ़ने की पूरी संभावना है।






