
तेजस्वी यादव (सोर्स- सोशल मीडिया)
Bihar Assembly Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए एक तरफ जहां कल यानी गुरुवार को पहले चरण के लिए वोटिंग होने वाली है, वहीं दूसरी तरफ दूसरे चरण के रण के लिए राजनेतओं ने प्रचार में पूरा दम लगा दिया है। इसी कड़ी में आरजेडी नेता और तेजस्वी यादव बुधवार को पश्चिम चंपारण पहुंचे। यहां उन्होंने कुछ ऐसा ऐलान किया जिससे उन्हें फायदा हो सकता है।
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने दूसरे चरण के प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। बुधवार को उन्होंने पश्चिम चंपारण ज़िले के रामनगर में एक विशाल रैली को संबोधित किया, जहां उन्होंने रोज़गार और महिला सशक्तिकरण को अपने चुनावी एजेंडे के केंद्र में रखा।
रामनगर में अपने भाषण के दौरान, तेजस्वी यादव ने हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि जिस मोबाइल फ़ोन से वह अपनी रैली की रिकॉर्डिंग कर रहे थे, उस पर जल्द ही नौकरी की सूचना भेज दी जाएगी।
तेजस्वी यादव ने स्थानीय लोगों से एक बड़ा प्रशासनिक वादा भी किया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनते ही बगहा पुलिस ज़िले को पूर्ण राजस्व ज़िला बना दिया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने राजद उम्मीदवार सुबोध पासवान के लिए जनता से समर्थन मांगा।
महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने 20 साल से सत्ता में काबिज़ एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य में बेरोज़गारी और महंगाई बड़ी समस्या बन गई है और जनता अब इस पुरानी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें: Bihar Chunav: आपकी सीट पर क्या रहेगा वोटिंग टाइम, कौन से दस्तावेज होंगे मान्य? यहां जानिए सारी डिटेल
उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि उनकी सरकार बिहार में ऐसा माहौल बनाएगी जहां किसी भी बिहारी युवा को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन करने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने एनडीए सरकार पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था की पूरी तरह से बदहाली का आरोप लगाया।






