
मदन शाह और तेजस्वी यादव।
Tejashwi Yadav and Madan Shah Curse: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मिली करारी हार को लेकर राजद आज समीक्षा बैठक कर रहा है। तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में तमाम उम्मीदवारों से चुनावी हार का फीडबैक लिया जा रहा। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर करीब एक महीने पुराने वीडियो को शेयर किया जा रहा और दावा किया जा रहा है कि राजद को मदन शाह की हाय लगी है।
दरअसल, राजद से टिकट नहीं मिलने पर मदन शाह ने कहा था कि पार्टी को चुनाव में 25 सीटें ही मिलेंगी। 14 नवंबर को चुनाव के नतीजे आए और दल को 25 सीटें ही मिलीं। इसके बाद मदन शाह के उस बयान की खूब चर्चा हो शुरू हो गई है।
मदन प्रसाद पटना स्थित लालू प्रसाद के आवास के बाहर सड़क पर लेट गए थे। अपने कपड़े फाड़ लिए थे। फूट-फूट कर रोते हुए कह दिया था कि राजद को 25 सीटें ही मिलेंगी। मदन ने कहा था कि वह राजद को 25 सीटों पर सिमटने का श्राप देते हैं। चुनाव परिणाम आने के बाद उनका एक और बयान आया है। उन्होंने कहा है कि पार्टी की इस हार से मेरा मन दुखी है, लेकिन भगवान जो करता है, अच्छे के लिए ही करता है। मदन का दावा है कि कुछ लोग पार्टी को बर्बाद करने में लगे हैं। जब तक उन्हें पार्टी से बाहर नहीं निकाला जाता, पार्टी को भला नहीं हो सकता है।
पूर्व आरजेडी उम्मीदवार मदन शाह ने आरजेडी अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के आवास के बाहर रोते हुए कहा, ” pic.twitter.com/krupJUOD4N — Kushagra Upadhyay (@KushagraUp7958) October 19, 2025
19 अक्टूबर को मदन ने राजद से टिकट नहीं मिलने के बाद कहा था कि वे (तेजस्वी) सरकार नहीं बनाएगा। तेजस्वी बहुत घमंडी है। लोगों से मिलते नहीं। वे टिकट बांट रहे हैं, संजय यादव ये सब कर रहे हैं। मैं यहां मरने आया हूं। लालू मेरे गुरु हैं। उन्होंने कहा था कि वे मुझे टिकट देंगे। उन्होंने भाजपा के एजेंट संतोष कुशवाहा को टिकट दिया।
यह भी पढ़ें: निशानेबाज : टिकट नहीं मिला तो आया रोना, कुर्ता फाड़कर दिखाया सीना
मदन प्रसाद ने यह भी कहा था कि साल 2020 में लालू जी ने मुझे रांची बुलाकर तेली समुदाय की जनसंख्या का सर्वेक्षण कराया और बताया कि मदन मधुबन विधानसभा क्षेत्र से रणधीर सिंह को हराएंगे। तेजस्वी और लालू जी ने मुझे बुलाया था। उन्होंने कहा था कि वे मुझे टिकट देंगे। मैं 1990 से पार्टी के लिए काम कर रहा हूं। गरीब आदमी हूं। अपनी जमीन तक बेच दी।






