
तेजप्रताप यादव और राहुल गांधी।
Tej Pratap Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने महात्मा गांधी के आदर्शों का पालन करने के उनके दावों पर सवाल उठाए। राहुल के इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कि मनरेगा का नाम बदलना महात्मा गांधी का अपमान है, तेजप्रताप यादव ने कहा कि नाम के आगे गांधी लगाने से कोई गांधीवादी सिद्धांतों का अनुयायी नहीं बन जाता है।
तेजप्रताप ने कहा कि वह इस बात को लेकर इतने चिंतित क्यों हैं कि कौन गांधी का अपमान कर रहा और कौन नहीं? वह बुलेट चलाते हैं। क्या महात्मा गांधी ने कभी बुलेट चलाई थी? वह (राहुल गांधी) जींस-शर्ट पहनते हैं। क्या महात्मा गांधी जींस-शर्ट पहनते थे?
तेजप्रताप यादव ने कहा कि महात्मा गांधी ने सादगी और आत्मनिर्भरता के प्रतीक के रूप में चरखे और खादी को पूरे देश में बढ़ाया। उन्होंने पूछा कि गांधी जी खादी के समर्थक थे तो राहुल गांधी जींस और टी-शर्ट क्यों पहनते हैं? लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी अपने आदर्शों का पालन नहीं करते और व्यक्तिगत आचरण बिना प्रतीकात्मकता पाखंड है।
तेजप्रताप ने कहा कि नाम या उपाधि में गांधी जोड़ने से कोई संत नहीं बन जाता। महात्मा गांधी केवल विचारधारा नहीं, बल्कि सादगी-संयम और त्याग के प्रतीक थे। तेजप्रताप ने कहा कि गांधीवादी मूल्यों का आह्वान करने वाले नेताओं को इन्हें सिर्फ भाषणों में नहीं, बल्कि अपनी जीवनशैली और आचरण में भी प्रतिबिंबित करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: ‘वो जननायक नहीं, पिता की छत्रछाया में हैं’,तेज प्रताप का तेजस्वी-राहुल पर हमला, बोले-मेरी राह अलग है
बता दें, कुछ हफ्तों में खासकर बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद तेजप्रताप यादव ने इंडिया अलायंस के नेताओं और राहुल गांधी की आलोचना की है। उन्होंने भाजपा नेताओं के प्रति निकटता भी दिखाई है। मकर संक्रांति पर तेजप्रताप यादव उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के आवास पर पहुंचकर उन्हें बधाई दी। दोनों ने फोटो सेशन कराया। हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि क्या तेजप्रताप यादव एनडीए में शामिल होंगे तो दोनों नेताओं ने कहा कि इसकी घोषणा समय आने पर की जाएगी।






