नीतीश कुमार के बेटे का पोस्टर, फोटो - सोशल मीडिया
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर पटना में विरोध के पोस्टर लग गए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता रवि गोल्डन कुमार ने ये पोस्टर बीजेपी ऑफिस के बाहर लगाए हैं। पोस्टर में 2025 के विधानसभा चुनाव में हरनौत सीट से निशांत के चुनाव लड़ने की अटकलों का विरोध किया गया है।
रवि गोल्डन ने खुद को प्रजा का बेटा बताते हुए निशांत को राजा का बेटा बताया है। निशांत कुमार भले ही अभी सक्रिय राजनीति में नहीं हैं लेकिन उनके नाम की चर्चा शुरू हो गई है। पटना में लगे पोस्टरों ने इस चर्चा को और हवा दे दी है। पोस्टर में साफ तौर पर 2025 के विधानसभा चुनाव में निशांत के हरनौत से चुनाव लड़ने का अनुमान लगाया गया है और इसका विरोध किया गया है।
पोस्टर में एक तरफ निशांत कुमार की तस्वीर है और दूसरी तरफ रवि गोल्डन कुमार की। पोस्टर में दोनों के बीच हरनौत विधानसभा क्षेत्र से 2025 में मुकाबला दिखाया गया है। एक तरफ तीर का निशान (जेडीयू) और दूसरी तरफ कांग्रेस का हाथ का निशान है। पोस्टर पर लिखा है- ‘राजा का बेटा सजा नहीं बनेगा।
हरनौत की जनता जिसको चाहेगी राजा वही बनेगा। पोस्टर में सबसे ऊपर नीतीश कुमार और निशांत की साथ में तस्वीर है। उसके ठीक बगल में राहुल गांधी और रवि गोल्डन की तस्वीर है। इससे साफ है कि रवि गोल्डन कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं और वो निशांत के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। यह पोस्टर नीतीश कुमार के लिए एक स्पष्ट संदेश है कि अगर उनके बेटे राजनीति में आते हैं तो उन्हें कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ेगा।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के बाद इंडिया गठबंधन के भविष्य को लेकर कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अलायंस की स्पिरिट वही लेकिन कई बार हम लोग गलतियां कर लेते हैं, जैसे दिल्ली में हुआ, अगर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन हो जाता तो नतीजा कुछ और हो सकता था।
बिहार की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
नेशनल कॉन्फ्रेंस चीफ ने कहा कि कांग्रेस-आप के बीच गठबंधन क्यों नहीं हो पाया, इसके बारे में मुझे नहीं पता है लेकिन गठबंधन में शामिल सभी नेता मिलकर इस पर चर्चा कर करेंगे, उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर पहले भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि इस गठबंधन का उद्देश्य व्यापक है।