प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
PM MODI IN BIHAR : बिहार में चुनावी मौसम की हवा तेजी से चल रही है। ऐसे में साल 2025 के चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं। आज प्रधानमंत्री बिहार के गया जिले में आएंगें। इसके साथ ही यहां के बोधगया में स्थित मगध विश्वविद्यालय से आमजनता को संबोधित करेंगे।
अपने इस दौरे के दौरान वे बिहारवासियों को करीब 13 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे। पीएम मोदी आज 10.25 पर गया एयरपोर्ट पर पहुंच जाएंगें। जहां आम जनता उत्सुकता से प्रधानमंत्री द्वारा की जाने वाली घोषणाओं का इंतजार कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 8:50 पर दिल्ली एयरपोर्ट से बिहार के लिए रवाना होंगे। उनकी फ्लाइट गया एयरपोर्ट पर सुबह 10:25 बजे उतर जाएगी। जिसके तुरंत बाद वे हेलीकॉप्टर से बोधगया जाएंगे। वहां वे मगध विश्वविद्यालय में विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। सुबह 10:25 बजे गया एयरपोर्ट पर उतरने के बाद हेलीकॉप्टर से वह 10:50 पर बोधगया हेलीपैड पहुंचेंगे।
सुबह 11 बजे, प्रधानमंत्री मगध विश्वविद्यालय परिसर में मंच पर पहुंचेंगे। वहां वे आम जनता के समक्ष अलग-अलग विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। उन्होंने इससे पहले 16 अप्रैल 2024 को गया के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित किया था।
अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी प्रदेश को 13 हजार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का तोहफा देंगे। आज वह गयाजी में 6 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे साथ ही 8 योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। अमृत भारत एक्सप्रेस और बुद्ध सर्किट ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का काम भी पीएम प्रेदश में 22 अगस्त को ही करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री का यह चुनावी कार्यक्रम गयाजी और समिरिया में होगा।
यह भी पढ़ें: लोकसभा में वायलेंस! कंगना रनौत बोलीं- गृहमंत्री अमित शाह के मुंह पर पत्थर मारा- Video
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गया जिले के मगध विश्वविद्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इस आयोजन के लिए दो मंच तैयार किए गए हैं। मुख्य मंच पर 60 अतिथियों के बैठने की व्यवस्था की गई है, वहीं दूसरे मंच पर 150 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। गया जिले के अलावा अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद समेत झारखंड के चतरा और कोडरमा जिलों से भी कई लोग प्रधानमंत्री का उद्धबोधन सुनने आ सकते हैं।