राहुल गांधी (फोटो- कांग्रेस X हैंडल)
Rahul Gandhi on PM Modi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बिहार में वोट अधिकार यात्रा ब्रेक के बाद फिर से शुरू हो गई है। बुधवार को ब्रेक को राहुल गांधी दिल्ली आए थे। इसके बाद गुरुवार को वापस आकर यात्रा से जुड़ गए। राहुल गांधी की गैर मौजूदगी में तेजस्वी यादव की अगुवाई में गुरुवार सुबह से दोपहर तक यात्रा चली थी। आज करीब 2 बजे राहुल गांधी यात्रा से जुड़े।
दिल्ली से आने के बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ज्याद अग्रेसिव दिख रहे हैं। आज शाम बिहार के मुंगेर जिले में यात्रा पहुंच गई है। शाम 8 बजे तक भारी भीड़ राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की एक झलक पाने के लिए लालायित दिखी।
वहीं मुंगेर में राहुल गांधी के इशारे पर लोगों ने नरेंद्र मोदी वोट चोर के नारे लगाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल राहुल वीडियो में राहुल गांधी वोट चोरी पर भाषण देते हुए कह रहे हैं कि ” और अंत में सबको पता चल जाएगा कि नरेंद्र मोदी…इसके बाद भीड़ वोट चोर बोलती है। इसके बाद राहुल गांधी कहते हैं कि क्या चोरी करता है… लोग कहते हैं वोट। फिर राहुल कहते हैं कि नरेंद्र मोदी वोट चोर।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का वीडियो कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो अनुराग ठाकुर के विवादित वीडियो की याद दिलाता है। जिसमें उन्होंने नारा लगाया था कि देश के गद्दारों को…”
पूरे देश को पता चल गया है 👇
नरेंद्र मोदी वोट चोर pic.twitter.com/xeirpm34Kh
— Congress (@INCIndia) August 21, 2025
इसके अलावा राहुल गांधी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर जी ने अपना जीवन देकर संविधान बनाया। वोट चोरी- संविधान पर हमला है। देश के हर व्यक्ति को पता होना चाहिए कि जो संविधान आपकी रक्षा करता है, उसे नरेंद्र मोदी ख़त्म करने में लगे हैं। लेकिन हम संविधान को कभी मिटने नहीं देंगे।
ये भी पढ़ें-SC, ST समुदायों को छोड़कर 18+ लोगों के नए आधार कार्ड नहीं बनेंगे, घुसपैठ पर सरकार सख्त
राहुल ने कहा कि महाराष्ट्र का चुनाव इसलिए चोरी किया गया, ताकि अडानी को धारावी सौंपी जा सके। अब बिहार में वोट चोरी इसलिए की जा रही है, ताकि यहां का पूरा धन अडानी-अंबानी को सौंपा जा सके और आपका भविष्य तबाह कर उनका भविष्य बनाया जा सके। यही काम ये लोग देश के अलग-अलग प्रदेश में कर रहे हैं, लेकिन हम बिहार में वोट चोरी नहीं होने देंगे। आज बिहार का युवा कह रहा है कि हमें इसी प्रदेश में रोजगार चाहिए और वोट चोर को गद्दी छोड़नी होगी।