PM मोदी ने 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी (सौजन्य IANS)
Prime Minister Narendra Modi : 10 अगस्त रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के दौरे पर रहें। इस दौरान पीएम मोदी ने बेंगलुरु के केएसआर बेंगलुरु रेलवे स्टेशन से तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। साथ ही बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का भी उद्घाटन किया। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें केएसआर बेंगलुरु-बेलगावी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अमृतसर और नागपुर (अजनी)-पुणे मार्गों पर चलेंगी।
बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु रेलवे स्टेशन से अजनी (नागपुर)-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही, उन्होंने केएसआर बेंगलुरु-बेलगावी और वैष्णोदेवी कटरा-अमृतसर वंदे भारत ट्रेनों का भी शुभारंभ किया। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ कर्नाटका के राज्यपाल धावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित अन्य लोग उपस्थित रहें। वहीं, नागपुर रेलवे स्टेशन पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मौजूद थे।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में तेज और बेहतर संपर्क मिलेगा जिससे यात्रा समय घटेगा और यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। इन ट्रेनों के लॉन्च के साथ देश में अब वंदे भारत ट्रेनों की कुल संख्या 150 हो गई है। अकेले कर्नाटक में अब 11 वंदे भारत ट्रेनें चल रही है। प्रधानमंत्री का यह दौरा कर्नाटक के विकास में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। मेट्रो और वंदे भारत जैसी परियोजनाएं देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को नई गति देने की दिशा में अहम मानी जा रही हैं।
#WATCH कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंगलोर मेट्रो फेज़-2 परियोजना के तहत आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा तक येलो लाइन का उद्घाटन किया। इस लाइन की लंबाई 19 किलोमीटर से ज़्यादा है और इसमें 16 स्टेशन हैं।
(सोर्स: ANI/DD) pic.twitter.com/LjPJoK8kh3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2025
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन किया है। बेंगलुरु मेट्रो चरण-2 परियोजना के तहत आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा तक येलो लाइन का निर्माण हुआ है, जिसकी लंबाई 19 किलोमीटर से अधिक है। येलो लाइन पर 16 स्टेशन हैं। येलो लाइन खुलने से बेंगलुरु में मेट्रो का परिचालन नेटवर्क 96 किलोमीटर से अधिक हो गया है। येलो लाइन पर लगभग 7160 करोड़ रुपए की लागत आई है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15,610 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली बेंगलुरु मेट्रो फेज-3 परियोजना की आधारशिला रखी। इस परियोजना की कुल लंबाई 44 किलोमीटर से अधिक होगी और इसमें 31 एलिवेटेड स्टेशन होंगे।
यह भी पढ़ें : “कुछ लोग खुद को ‘यूनिवर्स बॉस’ समझते हैं,” राजनाथ का ट्रंप पर अटैक, ऑपरेशन सिंदूर पर कही बड़ी बात
प्रधानमंत्री मोदी ने येलो लाइन के उद्घाटन के बाद मेट्रो में सफर भी किया है। उन्होंने मेट्रो में सवार छात्र-छात्राओं से मुलाकात की। उनके साथ, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के अलावा केंद्रीय मनोहर लाल भी मौजूद रहे।