
लालू यादव व रोहिणी आचार्य (सोर्स- सोशल मीडिया)
Rohini Acharya: बिहार में आरजेडी के भीतर चल रही कलह के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का एक बेहद भावुक सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है। रोहिणी ने दावा किया कि उनके पिता को दान की गई किडनी को “गंदी किडनी” कहकर उनके साथ दुर्व्यवहार और अपमान किया गया। उन्होंने लिखा कि उन पर आरोप लगे कि उन्होंने “टिकट और करोड़ों रुपये के बदले किडनी दान की।
रोहिणी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि कल मुझे गालियां दी गईं और कहा गया कि मैं गंदी हूं और मैंने अपने पिता के लिए अपनी गंदी किडनी ट्रांसप्लांट करवाई। इतन ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि उन पर करोड़ों रुपये और टिकट के बदले पिता को किडनी देने के आरोप लगाए गए।
इस पोस्ट में रोहिणी ने विवाहित बेटियों और महिलाओं से मार्मिक अपील करते हुए लिखा, “मैं उन सभी बेटियों और बहनों से कहना चाहूंगी जो विवाहित हैं कि जब आपके परिवार में कोई बेटा या भाई हो, तो भूलकर भी भगवान के समान पिता को मत बचाना। अपने भाई, उस परिवार के बेटे से कहो कि वह अपनी या किसी हरियाणवी दोस्त की किडनी ट्रांसप्लांट करवा ले।”
कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूँ और मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी , करोड़ों रूपए लिए , टिकट लिया तब लगवाई गंदी किडनी .. सभी बेटी – बहन , जो शादीशुदा हैं उनको मैं बोलूंगी कि जब आपके मायके में कोई बेटा – भाई हो , तो भूल कर भी अपने भगवान रूपी पिता को… — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) November 16, 2025
रोहिणी ने लिखा कि एक विवाहित बेटी के बलिदान को गलत तरीके से पेश किया गया है। सभी बहनों और बेटियों को अपने माता-पिता की परवाह किए बिना अपने खुद के परिवार, अपने बच्चों, अपने काम, अपने ससुरालीजनों का ध्यान रखना चाहिए और केवल अपने बारे में सोचना चाहिए।”
लालू यादव की बेटी ने लिखा कि मैंने अपने 3 बच्चों और अपने परिवार की देखभाल न करके, किसी की अनुमति न लेकर और अपने पिता को बचाने का फैसला करके बहुत बड़ा पाप किया है। रोहिणी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनके जीवन के सबसे बड़े बलिदान को उनके खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने आगे लिखा कि आप मेरे जैसा अपराध कभी न करें, किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी न हो।
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: नीतीश कैबिनेट में होगा बड़ा फेरबदल, किसकी छिनेगी कुर्सी…कौन-कौन बनेगा डिप्टी CM?
इस पोस्ट ने बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह बयान लालू परिवार के भीतर बढ़ते तनाव को और उजागर करता है। इसके ठीक घंटे भर पहले रोहिणी आचार्य ने एक्स पर इसी तरह की एक और पोस्ट की थी।
रोहिणी आचार्य इससे पहले सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने परिवार और राजनीति छोड़ने की इच्छा जता चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने आरोप लगाया कि एयरपोर्ट पर जब उन्होंने अपनी हार का कारण पूछा तो उन पर चप्पलों से हमला किया गया। फिर रविवार को रोहिणी ने एक और पोस्ट किया, जिसमें आरोप लगाया कि उन्हें गंदी गालियां दी गईं और उन्हें अपने बुजुर्ग माता-पिता को छोड़ने के लिए मजबूर किया गया।






