
कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
Bihar Assembly Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। इस फेज में सूबे के 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान हो रहा है। एक तरफ यहां वोटिंग प्रतिशत बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ वोटिंग में गड़बड़ी को लेकर सवाल भी उठाए जा रहे हैं।
बिहार में दूसरे चरण के मतदान के बीच एक बार फिर कांग्रेस पार्टी ने ‘वोट चोरी’ का दावा किया है। पार्टी के प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए बिहार चुनाव में गड़बड़ी और ‘वोट चोरी’ की आशंका जाहिर की है।
सुरेन्द्र राजपूत ने एक्स पोस्ट में तीन स्क्रीनशॉट साझा किए हैं। जिसमें @JhaAjitk एक्स हैंडल से बिहार के साथ-साथ हरियाणा और दिल्ली में वोटिंग के बाद साझा की गई पोस्ट समाहित हैं। पोस्ट के कैप्शन में कांग्रेस प्रवक्ता ने लिखा है कि वोट चोरी नहीं वोट की खुली डकैती! ज्ञानेश कुमार @ECISVEEP के संज्ञान में है या नहीं?
वोट चोरी नहीं वोट की खुली डकैती!
ज्ञानेश कुमार @ECISVEEP के संज्ञान में है या नहीं?
November 2025 : He voted in Bihar
🚨 December 2022 : He voted in Delhi
🚨 October 2024 : He voted in Haryana pic.twitter.com/tDGguLLgEA — Surendra Rajput (@ssrajputINC) November 11, 2025
बिहार में 6 नवंबर को हुए पहले चरण के मतदान के दौरान भी विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं और लोगों ने इस तरह की कई पोस्ट करते हुए चुनाव में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे। जिनमें से कुछ पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए जांच की बात भी कही थी।
फिलहाल बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। इस फेज में मतदाताओं ने पहले के मुकाबले ज्यादा उत्साह दिखाया है। दोपहर तीन बजे तक के जो आंकड़े सामने आए हैं उसके मुताबिक 60 फीसदी से अधिका मतदान हो चुका है। जिसके चलते इस फेज में पहले चरण का रिकॉर्ड टूटने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: बिहार में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड…तो झूम उठे तेजस्वी यादव, बोले- मन गदगद है
बिहार में पहले चरण के लिए 6 नवंबर को मतदान हुआ था। इसके अलावा चुनाव नतीजों के लिए 14 नवंबर की तारीख मुक़र्रर की गई है। इसी दिन दोपहर तक यह तस्वीर साफ हो जाएगी कि इस बार बिहार में किसकी सरकार बनने वाली है।






