
नवादा में बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी के भिड़ंत, एनडीए उम्मीदवार को ग्रामीणों ने खदेड़ा
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण का मतदान जारी है। इस चरण में बड़ी संख्या में वोटिंग हो रही है। 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान प्रक्रिया चल रही है। इसी बीच एक बड़ी खबर नवादा से सामने आई है। नवादा के हिसुआ विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी अनिल सिंह को मंगलवार को चुनाव प्रचार के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा। यह घटना धुरिया गांव की है, जहां ग्रामीणों ने प्रत्याशी का विरोध करते हुए उन्हें गांव से जाने को कहा।
ग्रामीणों का कहना था कि अनिल सिंह को गांव से कोई समर्थन नहीं है और वे केवल चुनाव के वक्त ही दिखाई देते हैं। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो में भाजपा प्रत्याशी अनिल सिंह यह कहते हुए नजर आ रहे हैं, “मेरे द्वारा तो कुछ कहा नहीं गया, यह लोग मेरे साथ गलत कर रहे हैं।”
फिलहाल, इस प्रकरण में किसी भी पक्ष द्वारा पुलिस को लिखित शिकायत नहीं सौंपी गई है। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू सिंह और उनके समर्थकों ने विरोध किया, जिसके बाद दोनों पक्षों में झड़प की स्थिति बन गई। झड़प के बाद गांव में तनाव फैल गया था। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित कर लिया।
यह भी पढ़ें- दिल्ली के बाद पाकिस्तान में बम धमाका, इस्लामाबाद हाईकोर्ट के पास कार में विस्फोट, 6 की मौत, कई घायल
बता दें कि बिहार की राजनीति इस वक्त गरमाई हुई है। वर्तमान एनडीए गठबंधन में भाजपा के 80, जेडीयू के 45, हम (एस) के 4 और दो निर्दलीय विधायक शामिल हैं। इस बार एनडीए के भीतर भाजपा और जेडीयू ने 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। वहीं, चिराग पासवान की LJP (रामविलास) ने 29 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, हालांकि एक सीट पर उनकी उम्मीदवार सीमा सिंह की दावेदारी रद्द कर दी गई थी। इसके अलावा जीतन राम मांझी की हम (H.A.M) और उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा (RLM), दोनों ही 6-6 सीटों पर चुनाव मैदान में हैं।
दूसरी ओर, महागठबंधन ने इस बार 243 सीटों पर कुल 254 उम्मीदवार उतारे हैं। इसमें राजद (RJD) ने 143 उम्मीदवार, कांग्रेस ने 61, भाकपा (एम) ने 20, भाकपा ने 9, भाकपा (माले) ने 6, और मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी ने 15 प्रत्याशी उतारे हैं। हालांकि, बाद में मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी ने चुनाव मैदान से नाम वापस ले लिया।






