
एनकाउंटर में घायल आरोपी शिवदत्त राय (डिजाइन)
Begusarai Encounter: उधर सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को बिहार के गृहमंत्री की कुर्सी संभाली और इधर शनिवार की सुबह ही बेगूसराय में एसटीएफ और एक कुख्यात आरोपी के बीच एनकाउंटर हो गया। जिसमें आरोपी शिवदत्त राय घायल हुआ है। उसके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार, नकदी और कफ सिरप बरामद हुई है।
बिहार में नई सरकार बनने के साथ ही पुलिस अपराधियों के खिलाफ एक्शन में आ गई है। बेगूसराय में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और जिला पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन के दौरान एक कुख्यात अपराधी एनकाउंटर में घायल हो गया। यह घटना साहेबपुर कमाल थाना इलाके के शालिग्राम और मल्हीपुर गांवों के आस-पास हुई।
बिहार के बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना इलाके के शालिग्राम गांव में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर हुआ। फायरिंग के दौरान एक अपराधी गोली लगने से घायल हो गया, जबकि कई अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहे।
घायल अपराधी की पहचान तेघड़ा थाना इलाके के बनहारा गांव के रहने वाले शिव व्रत राय के रूप में हुई है। पुलिस ने एनकाउंटर वाली जगह से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार, कफ सिरप और कैश बरामद किया है। यह कार्रवाई एक एक्टिव क्रिमिनल गैंग पर नकेल कसने की दिशा में एक अहम कदम है।
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को सूचना मिली कि वांटेड क्रिमिनल शिवदत्त राय साहेबपुर कमाल थाना इलाके के मल्हीपुर के पास हथियार खरीदने आया है। सूचना मिलने पर STF की टीम वहां पहुंची। लोकल पुलिस स्टेशन को इसकी जानकारी दी गई। उसके बाद हुई मुठभेड़ में आरोपी शिवदत्त राय घायल हो गया। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: BJP के आगे झुके नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी बने बिहार के गृह मंत्री; जानें किसे मिला कौन सा मंत्रालय
दो दिन पहले यानी गुरुवार को भी बेगूसराय में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई के दौरान हुई एक मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी नीरज कुमार गोली लगने से घायल हुआ था। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से हथियारों का जखीरा बरामद करते हुए 4 अपराधियों को भी गिरफ्तार किया था।






