
नीतीश कुमार (डिजाइन फोटो)
Akhilesh Yadav in Bihar: बिहार में चुनावी संग्राम छिड़ा हुआ है। राजनैतिक दलों का प्रचार जोर-शोर से जारी है। दूसरे राज्यों के दिग्गज नेताओं ने भी या तो बिहार में डेरा डाल दिया है या फिर यहां का रुख कर रहे हैं। रविवार को यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी बिहार पहुंचे।
महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए दरभंगा पहुंचे अखिलेश यादव ने यहां कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर नीतीश कुमार की धड़कनें जरूर बढ़ गई होंगी। क्योंकि नीतीश कुमार को सीएम की कुर्सी के लिए साम-दाम दंड भेद सरीखे तरीके अपनाते हुए सभी ने देखा है।
बिहार के दरभंगा पहुंचे अखिलेश यादव ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी नीतीश कुमार को इस बार बिहार का मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी। सपा मुखिया ने यह भी दावा किया कि बीजेपी नीतीश कुमार का सिर्फ इस्तेमाल कर रही है।
अखिलेश यादव ने कहा कि नीतीश कुमार केवल चेहरा हैं। बिहार में अगर एनडीए को बहुमत मिल भी गया तो बीजेपी उनको सीएम नहीं बनाएगी। महाराष्ट्र में इसका उदाहरण सबने देखा है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के खिलाफ मतदान होने जा रहा है, बीजेपी यहां कामयाब नहीं होगी।
बिहार के सीमांचल में ओवैसी की एंट्री और सूबे में मुसलमानों को लेकर हो रही राजनीति पर अखिलेश ने कहा कि हमारे मुस्लिम भाई जानते हैं कि धर्मनिरपेक्षता और भाईचारे के लिए किसे वोट देना है। मुस्लिम समाज का पूरा सम्मान किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि ‘इस बार बीजेपी की बी टीम, सी टीम, पी टीम सबको हराएंगे और तेजस्वी की सरकार बनाएंगे।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रख कर RJD ने सीएम पद चुराया, आरा में PM ने खोली महागठबंधन की पोल
इस दौरान अखिलेश यादव ने यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर भी हमले का मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी को नाम बदलने की डिग्री हासिल है, उन्होंने बहुत जगहों के नाम बदले हैं। हम भी ओसामा का नाम बदलकर शेर सिंह कर देते हैं क्यों यह उनकी पर्सनैलिटी से मैच होता है।






