
पीएम मोदी आज बिहार के आरा में चुनाव प्रचार के दौरान (फोटो- सोशल मीडिया)
PM Modi Reveal Mahagathbandhan CM Face Strategy: बिहार का चुनावी पारा इस समय आसमान छू रहा है। आरा में मिशन बिहार पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐसा खुलासा किया जिसने पूरे महागठबंधन की राजनीति में खलबली मचा दी। पीएम मोदी ने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव को सीएम फेस बनाने के लिए RJD ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रख दिया था। उन्होंने कहा कि यह सब बंद कमरे में गुंडागर्दी से तय हुआ और कांग्रेस को मजबूरन यह फैसला मानना पड़ा।
पीएम ने विस्तार से बताया कि कैसे नामांकन वापस लेने से ठीक एक दिन पहले यह खेल खेला गया। कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि सीएम पद राजद के नेता का नाम तय हो, लेकिन राजद ने भी मौका नहीं छोड़ा। पीएम मोदी के अनुसार, आरजेडी ने कांग्रेस से जबरदस्ती सीएम उम्मीदवार के समर्थन की घोषणा करवाई। उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र बनाने में भी कांग्रेस की कुछ भी नहीं चली और चुनाव प्रचार में भी उनकी कोई पूछ नहीं हो रही है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको एक अंदर की बात बताता हूं कि एक बंद कमरें में नामांकन से पहले गुंडागर्दी का खेल खेला गया और जबरजस्ती कांग्रेस से सीएम पद की घोषणा करवाई गई।
#WATCH | आरा, भोजपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आज विकसित बिहार के संकल्प के साथ पूरा NDA एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस, RJD में घमासान मचा हुआ है… नामांकन वापस लेने से एक दिन पहले बिहार में बंद कमरे में गुंडागर्दी का खेल… pic.twitter.com/tisO8bZoLl — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2025
पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों में चुनाव से पहले ही इतनी नफरत है, वे चुनाव के बाद एक दूसरे का सिर फोड़ने लगेंगे। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसे लोग बिहार का भला कैसे कर सकते हैं। पीएम ने एक तरफ एनडीए के सुशासन और दूसरी तरफ जंगल राज के कुशासन की तुलना की। उन्होंने कहा कि जंगलराज एक ऐसा अंधेरा था जिसने बिहार को धीरे-धीरे खोखला कर दिया। पीएम ने जंगलराज की पहचान भय, कट्टा, क्रूरता, कुसंस्कार, कुशासन और करप्शन से कराई। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बिटिया के वीडियो का भी जिक्र किया, जिसने कहा कि राजद के कुछ महीने सरकार में रहने पर ही बिहार ने जंगलराज का ट्रेलर देख लिया था।
यह भी पढ़ें: ‘हिम्मत नहीं है कि अनंत सिंह को कोई छू कर दिखा दे…’, मोकामा हिंसा पर गरजे तेजस्वी
पीएम मोदी ने कहा कि NDA के संकल्प पत्र में गांव की समृद्धि के लिए भी योजना बनाई गई है। बिहार के अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग फसलें उगाई जाती हैं, इसे देखते हुए बिहार में फूड पार्क का नेटवर्क बढ़ाया जाएगा। हमारी सरकार किसानों को किसान सम्मान निधि की 6000 रुपये देती है, बिहार की नई एनडीए सरकार अलग से 3000 देने वाली है। बिहार में पशुपालकों की आमदनी बढ़ाने के लिए मिल्क मिशन की घोषणा की गई है। एक समय था जब बिहार दूसरे राज्यों से मछली मंगवाता था, लेकिन एनडीए सरकार की नीतियों से बिहार अब मछली दूसरे राज्यों को बेचता है। उन्होंने मछुआरों को खुशखबरी देते हुए जुब्बा सहनी मत्स्य पालक सहायता योजना के तहत उन्हें 9000 सालाना मदद देने की बात कही।






