प्रतीकात्मक फोटो, सोर्स- IANS
Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन वापसी की प्रक्रिया सोमवार, 20 अक्टूबर को समाप्त हो गई। कुल 1,690 नामांकन में से 61 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया, जिसके बाद 1,314 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। सबसे ज्यादा 20-20 उम्मीदवार कुढ़नी और मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्रों में हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए नामांकन वापसी की प्रक्रिया सोमवार, 20 अक्टूबर को समाप्त हो गई। इस चरण के लिए नामांकन की शुरुआत 10 अक्टूबर को हुई थी और यह प्रक्रिया 17 अक्टूबर को पूरी हुई थी। 18 अक्टूबर को प्राप्त नामांकनों की संवीक्षा निर्वाचन अधिकारी के स्तर पर की गई थी। उम्मीदवारों को अपने नाम वापस लेने के लिए 20 अक्टूबर तक का समय मिला था।
यह प्रथम चरण कुल 18 जिलों के अंतर्गत 121 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों को कवर करता है। इस चरण में कुल 1,690 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, जिनमें से 1,375 नामांकन वैध पाए गए थे। अंतिम रूप से, 61 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस लिए, जिसके परिणामस्वरूप अब कुल 1,314 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। प्रथम चरण के लिए मतदान की तिथि 6 नवंबर निर्धारित की गई है।
इस चरण में सबसे अधिक उम्मीदवारों की संख्या कुढ़नी और मुजफ्फरपुर विधानसभा सीटों पर रही। इन दोनों सीटों पर 20-20 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, तीन विधानसभा सीटों भोरे, अलौली और परबत्ता पर सबसे कम उम्मीदवार हैं, जहां 5-5 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं।
जिलेवार सूची देखें तो, सबसे अधिक 9 उम्मीदवारों ने पटना जिले से अपना नामांकन वापस लिया है। इसके बाद, दरभंगा (8), बेगूसराय (7) और गोपालगंज (6) का स्थान रहा। वैशाली में 5, मुजफ्फरपुर में 4, जबकि सीवान, समस्तीपुर, नालंदा और बक्सर में 3-3 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए। मधेपुरा, खगड़िया और मुंगेर में 2-2, और सहरसा, सारण, शेखपुरा और भोजपुर में एक-एक उम्मीदवार ने नाम वापस लिया।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की खास दिवाली: राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति से मुलाकात, आईएनएस विक्रांत पर जवानों के बीच जश्न
पटना जिले की 14 विधानसभा सीटों में उम्मीदवारों की आखिरी सूची के अनुसार, कुल 149 उम्मीदवार मैदान में हैं। पटना जिले की पालीगंज विधानसभा में सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह, भागलपुर जिले की 7 विधानसभा सीटों के लिए 102 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। भागलपुर जिले की नाथनगर विधानसभा सीट पर कुल 21 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया था।