
पप्पू यादव (कॉन्सेप्ट फोटो)
Girdhari Lal Sahu Controversy: उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के एक बयान पर बिहार में राजनीतिक हंगामा मच गया है। पटना में RJD महिला विंग के विरोध प्रदर्शन के बीच, सहरसा से विधायक IP गुप्ता ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने मंत्री के पति को पकड़ने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की। इस बीच पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गिरधारी लाल साहू के लिए कड़ी सज़ा की मांग की।
इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के अध्यक्ष और सहरसा से विधायक IP गुप्ता ने कहा, “जो भी उस उत्तराखंड के नेता को पकड़ेगा जिसने बिहार की महिलाओं के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की है, मैं उसे 10 लाख रुपये का इनाम दूंगा। बिहार की माताओं और बहनों के लिए इससे ज्यादा शर्मनाक बयान और कोई नहीं हो सकता।”
यह ध्यान देने वाली बात है कि IP गुप्ता की इंडियन इंक्लूसिव पार्टी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव महागठबंधन के हिस्से के रूप में लड़े थे। हालांकि, वह पार्टी के एकमात्र विधायक हैं जो सहरसा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस बीच RJD महिला विंग ने राजधानी पटना में विरोध मार्च निकाला और गिरधारी लाल साहू का पुतला फूंका।
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गिरधारी लाल साहू के बयान पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “नेता अपने फायदे और सम्मान के अलावा कुछ नहीं करते। वे दूसरों का सम्मान नहीं करना चाहते। वे विनम्रता और सादगी से नहीं रहते। वे राष्ट्रीय मुद्दों पर बात नहीं करते। वे गरीबों के बारे में बात नहीं करते। तुम बबूल बोते हो और खजूर काटने की उम्मीद करते हो? ये लोग बेकार हैं। इनके बारे में बात ही क्यों करें?”
उन्होंने आगे कहा कि नेता और तथाकथित नेता और बाबा चोर-चोर मौसेरे भाई जैसे हैं। उनके लिए न कोई कानून है और न ही संविधान। बेहतर होगा कि लोग ऐसे लोगों की जबान काट दें। हम बिहार और बिहारियों के मुद्दे पर राजनीति नहीं करेंगे। लेकिन जो लोग ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं, उनका जल्द से जल्द ट्रायल करके उन्हें खत्म कर देना चाहिए। नहीं तो ऐसे लोगों की जबान हमेशा के लिए काट कर फेंक देनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: ‘बिहार में 20-25 हजार में मिलती हैं लड़कियां…’ कैबिनेट मंत्री के पति का बेहूदा बयान, देखें VIDEO
रेखा आर्य के पति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह नवीन नाम के एक व्यक्ति का जिक्र करते हुए कहते हैं, “तुम जवान हो, तुम्हारी अभी शादी भी नहीं हुई है। बेटा, तुम्हारी शादी बुढ़ापे में होगी। अब तक तो तुम्हारे तीन-चार बच्चे हो जाने चाहिए थे। हम तुम्हारे लिए एक लड़की ढूंढेंगे; वह बिहार की होगी। वहां 20-25 हज़ार रुपये में लड़कियां मिल जाती हैं।
Ans: उत्तराखंड की बीजेपी सरकार में मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के बयान को लेकर बिहार में सियासी कोहराम मचा हुआ है।
Ans: रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि बिहार में 20-25 हजार में लड़कियां मिल जाती हैं।
Ans: सहरसा से IIP विधायक आईपी गुप्ता ने गिरधारी लाल साहू को पकड़ने के लिए 10 लाख का इनाम घोषित किया है और पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने जीभ काटने वाली बात कही है।






