
तेज प्रताप यादव
Bihar Election 1st Phase Voting: बिहार में पहले चरण के लिए मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक 27.06 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। पहले चरण में तेजस्वी यादव से लेकर सम्राट चौधरी तक कई दिग्गज नेता चुनावी मैदान में हैं। इसी चरण में लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की भी सीट है। तेज प्रताप यादव महुआ सीट पर अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल से चुनावी मैदान में हैं। उन्होंने पटना में वोट डाला, जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है।
तेज प्रताप यादव से जब चुनावी नतीजे आने के गठबंधन का सवाल पूछा गया तो उन्होंने लालू यादव के अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जैसे हमारे पिताजी कहते थे कि अगर हमें प्रधानमंत्री बनने का मौका मिले तो हम क्यों छोड़ेंगे, वैसे ही अगर हमें मुख्यमंत्री बनने का मौका मिले तो हम क्यों छोड़ेंगे
जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा, “…किसी की भी सरकार रहे, जो आम आदमी को रोजगार देगी, पलायन रोकेगी, बिहार में बदलाव लाएगी, हम उसके साथ रहेंगे। जनता मालिक है, जनता ही चीजें बनाती और बिगाड़ती है। विरासत लोहिया जी और कर्पूरी ठाकुर की है। विचारधारा सामाजिक न्याय, संपूर्ण परिवर्तन, संपूर्ण क्रांति की है। जैसे हमारे पिताजी कहते थे कि अगर हमें प्रधानमंत्री बनने का मौका मिले तो हम क्यों छोड़ेंगे, वैसे ही अगर हमें मुख्यमंत्री बनने का मौका मिले तो हम क्यों छोड़ेंगे… बनेंगे या नहीं बनेंगे, यह 14 तारीख को तय होगा, लेकिन हम इतने लोभी नहीं हैं कि हमें कुर्सी पर बैठना है।”
आज पटना में लालू परिवार ने वोट डाला। इस दौरान राबड़ी देवी ने अपने दोनों बेटों को शुभकामनाएं दी हैं। राबड़ी देवी ने तेज प्रताप को लेकर कहा कि अपने पैरों पर खड़ा होकर लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मां का आशीर्वाद दोनों बेटों के साथ है, दोनों को शुभकामनाएं। बता दें कि राबड़ी देवी के साथ लालू यादव, तेजस्वी यादव और मीसा भारती ने भी मतदान किया है।
यह भी पढ़ें- बाहुबलियों की बीवियां बनाएंगी वर्चस्व, पहले चरण में 5 सीटों पर प्रतिष्ठा की लड़ाई, कौन मारेगा बाजी?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में कुल 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। वोटिंग के लिए राज्य भर में 45,341 बूथ बनाए गए हैं, पहले चरण में कुल 1314 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जो अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।






