
राबड़ी देवी
Rabri Devi Cast Vote: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान जारी है। इस सियासी मुकाबले में कुछ खास सीटें सुर्खियों में हैं- राघोपुर, जहां से तेजस्वी यादव मैदान में हैं; महुआ, जहां से तेज प्रताप यादव किस्मत आजमा रहे हैं; और तारापुर, जहां से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें से तेज प्रताप की सीट और खास हो जाती है क्योंकि, वो राजद से अलग होकर अपनी पार्टी बनाकर चुनाव लड़ रहे हैं। आज पटना में लालू परिवार ने वोट डाला। इस दौरान राबड़ी देवी ने अपने दोनों बेटों को शुभकामनाएं दी हैं।
राबड़ी देवी ने तेज प्रताप को लेकर कहा कि अपने पैरों पर खड़ा होकर लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मां का आशीर्वाद दोनों बेटों के साथ है, दोनों को शुभकामनाएं। बता दें कि राबड़ी देवी के साथ लालू यादव, तेजस्वी यादव और मीसा भारती ने भी मतदान किया है।
#WATCH | पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। राजद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा, “सभी मतदाताओं से अपील है कि वोट डालें… दोनों बेटों को मां की शुभकामना है। दोनों को आशीर्वाद है।” pic.twitter.com/TVNqZetAEa — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2025
इससे पहले उन्होंने कहा था कि मैं महिलाओं, बच्चों, सभी से अपने घरों से निकलकर वोट देने की अपील करती हूं। इस बार बदलाव होगा, जनता बदलाव लाएगी। वोट डालने पहुंची RJD नेता रोहिणी आचार्य ने कहा, “ये चुनाव गांवों में रोजगार के लिए दर-दर ठोकर खाने वाले हमारे मजदूर भाइयों के लिए है। मुझे विश्वास है कि हमारे लोग, बिहार के लोग, रोजगार देने वाली सरकार चुनेंगे और डबल इंजन सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।”
बता दें कि फर्स्ट फेज में 18 जिलों की 121 सीटों के मतदान किया जाना है। जिसमें पांच विधानसभा क्षेत्रों समेत सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के 56 बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। वहीं, बाकी विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। वोटिंग के लिए राज्य भर में 45,341 बूथ बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें- बाहुबलियों की बीवियां बनाएंगी वर्चस्व, पहले चरण में 5 सीटों पर प्रतिष्ठा की लड़ाई, कौन मारेगा बाजी?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में कुल 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। वोटिंग के लिए राज्य भर में 45,341 बूथ बनाए गए हैं, पहले चरण में कुल 1314 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जो अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।






