
ज्योति सिंह, फोटो- IANS
Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का दूसरा चरण आज जारी है, और इसी बीच करकट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार एवं भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने एक भावुक बयान देकर चर्चा बटोरी है। अपने संबोधन में उन्होंने जनता से माफी मांगते हुए कहा कि वे हर क्षेत्र में व्यक्तिगत रूप से पहुंच नहीं सकीं, लेकिन उनका इरादा केवल जनता की सेवा करना है।
ज्योति सिंह ने कहा, “मैं करकट की जनता से दिल से माफी मांगती हूं कि मैं हर गांव और हर घर तक नहीं पहुंच पाई। लेकिन मेरा उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जनता की भलाई और विकास के लिए काम करना है। मैं आप सबसे निवेदन करती हूं कि मुझे एक मौका दें ताकि मैं आपकी उम्मीदों पर खरी उतर सकूं।”ज्योति सिंह के इस भावुक अपील ने स्थानीय मतदाताओं के बीच सहानुभूति और समर्थन का माहौल बना दिया है। उन्होंने आगे कहा कि करकट की जनता ने उन्हें अब तक जो प्यार और सहयोग दिया है, उससे उन्हें पूरा भरोसा है कि इस बार लोग उन्हें विजयी बनाएंगे।
उन्होंने विश्वास जताया कि जनता बदलाव चाहती है और उसी विश्वास के साथ वह मैदान में उतरी हैं। उनके अनुसार, लोगों ने मन बना लिया है कि इस बार वे किसी पार्टी के दबाव में नहीं बल्कि विकास और ईमानदारी के आधार पर वोट देंगे। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ज्योति सिंह की उम्मीदवारी ने करकट सीट पर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है।
#WATCH | Karakat | #BiharElection2025 | Bhojpuri singer-actor Pawan Singh's wife and independent candidate from the Karakat Assembly constituency, Jyoti Singh says, "I apologise to the public as I could not reach many places…I request the public's support in giving me the… pic.twitter.com/uecX70gGTd — ANI (@ANI) November 11, 2025
एक ओर पारंपरिक दलों के उम्मीदवार हैं, वहीं दूसरी ओर ज्योति सिंह जनता से सीधा संवाद स्थापित करने की कोशिश कर रही हैं। चुनाव के बीच उनका यह भावुक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और कई लोग इसे जनता से सीधा जुड़ाव का प्रयास मान रहे हैं। करकट क्षेत्र में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ज्योति सिंह की यह अपील मतदान परिणामों को कितना प्रभावित करती है।
यह भी पढ़ें: Bihar Chunav: 2025 विधानसभा चुनावों के आखिरी चरण का रण आज, हैरान कर देंगे सेकेंड फेज के ये आंकड़े
ज्योति पहले भी पवन सिंह पर आरोप लगा चुकी है। उन्होंने कहा था कि- पवन होटल में लड़कियों को लेकर जाते हैं। वहीं जब इनकी शादी हुई थी तब पावर स्टार अक्षरा सिंह संग रिलेशन में थे ज्योति सिंह ने खुलासा किया कि सुपरस्टार पवन सिंह से शादी के वक्त उन्हें खुशी नहीं बल्कि डर था। एक साधारण परिवार से आने के कारण, वह कुछ चीजों में पड़ना नहीं चाहती थीं, जिन पर उन्हें कोई स्पष्टता भी नहीं थी। यह शादी मुख्य रूप से इसलिए हुई क्योंकि पेरेंट्स चाहते थे और रिश्ता उनके पापा को पसंद आया था। ज्योति ने बताया कि शादी में खटपट शुरू होने की वजह वही क्लैरिटी की कमी थी जो शुरू में थी।






