
अक्षरा सिंह (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Akshara Singh On Bihar Election: भोजपुरी सिनेमा की टॉप और दमदार एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अक्सर अपनी फिल्मों और बयानों से चर्चा में रहती हैं। अबकी बार वो राजनीतिक हलकों में भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। जहां एक ओर भोजपुरी इंडस्ट्री के कई सितारे जैसे रवि किशन, मनोज तिवारी और निरहुआ राजनीति में अपनी मजबूत पहचान बना चुके हैं, तो वहीं अक्षरा सिंह ने इस बार चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया था।
दरअसल, अक्षरा सिंह को इस बार बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एक पार्टी ने टिकट का ऑफर दिया था। खुद अक्षरा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने उन्हें चुनाव में उतरने का सुझाव दिया था। अक्षरा ने बताया, “उन्होंने मुझसे कहा कि आपको इलेक्शन लड़ना चाहिए, लेकिन मैं अभी इसके लिए तैयार नहीं हूं।”
अक्षरा ने आगे बताया कि वो राजनीति में आने से पहले सोच-समझकर कदम उठाना चाहती हैं। उन्होंने कहा, “मैं एक कलाकार हूं, इसलिए मैं हर पार्टी के लोगों से मिलती हूं। जो भी मुझे बुलाएगा और जिनकी विचारधारा मुझे सही लगेगी, मैं उनके प्रचार में जाऊंगी।”
उन्होंने प्रशांत किशोर की विचारधारा की तारीफ करते हुए कहा था कि उनका विजन और सोच बहुत प्रेरणादायक है। हालांकि, अक्षरा ने यह भी बताया था कि उन्हें बीजेपी की ओर से भी प्रचार करने का ऑफर आया था। इसके अलावा प्रशांत किशोर ने भी एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि अक्षरा सिंह जन सुराज पार्टी से जुड़ी हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो राजनीतिक में समय नहीं दे पाती, इसलिए चुनाव नहीं लड़ रही हैं।
इस बीच, सोशल मीडिया पर अक्षरा सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो तेज प्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल का प्रचार करती नजर आईं। इसके बाद से लोगों के बीच यह सवाल उठने लगा कि आखिर उन्होंने जन सुराज से दूरी क्यों बनाई और अब तेज प्रताप का समर्थन क्यों कर रही हैं।
ये भी पढ़ें- बिस्तर पर बैठ गया था डायरेक्टर…फराह खान ने किया बड़ा खुलासा, खुद की इज्जत बचाने के लिए मारी लात
गौर करने वाली बात ये है कि इस बार बिहार के चुनाव में कई भोजपुरी स्टार्स अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। आरजेडी से खेसारी लाल यादव छपरा सीट से मैदान में उतरे हैं हैं, जबकि रितेश पांडे कैमूर से जन सुराज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। बता दें, आज यानी 6 नवंबर को 18 जिलों में 121 सीटों पर पहले चरण का मतदान हुआ और छपरा में 60.90% मतदान हुआ।






