
मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते पुलिस अफसर। इमेज-सोशल मीडिया।
Bihar Election 2025 Result: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतदान शुरू होने में कुछ घंटे शेष हैं। कल यानी 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना होगी। मतगणना के समय उम्मीदवारों, समर्थकों एवं राजनीतिक दलों में तनाव या उत्साह के कारण झड़प या हिंसा की आशंका रहती है।
मतगणना के रूझान से उत्साहित समर्थकों का बैंड-बाजे के साथ जुलूस निकालना हारने वाले उम्मीदवार के समर्थकों को आक्रोशित कर देता है। पहले ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। कई चुनाव परिणामों के दौरान विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से लेकर मतगणना केंद्र के बाहर तक हंगामे या उपद्रव की स्थिति बनी है। इसके मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है।
राजधानी पटना के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने मतगणना के दिन किसी प्रकार के विजय जुलूस को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। डॉ. त्यागराजन का कहना है कि आदर्श आचार संहिता 16 नवंबर तक प्रभावी रहेगी। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें, मतगणना के दिन मोकामा और दानापुर जैसे संवेदनशील इलाकों के अलावा सभी विधानसभा क्षेत्रों में केंद्रीय सशस्त्र सुरक्षा बल के जवानों की गश्त जारी रहेगी।
बताते चलें कि राज्य के 46 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इस दौरान सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी। यह सुबह 8 बजे से लेकर 8:30 बजे के बीच स्कैनर से स्कैन करके की जाएगी। मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
पटना के दीघा विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती 35 राउंड में की जाएगी। वहीं, बाहुबली अनंत सिंह के क्षेत्र मोकामा के मतों की गिनती 24 राउंड में की जानी है। मतगणना पूरी होने और रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज (एएन कॉलेज) में ही प्रत्याशियों को जीत का सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Bihar: वोटिंग के बाद अब मतगणना की बारी, 46 केंद्रों पर होगी काउंटिंग; सुरक्षा के कड़े इंतजाम
वहीं, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने 38 जिलों के डीएम के साथ मतों की गिनती को लेकर तैयारियों की समीक्षा की है। उन्होंने चुनाव आयोग (ईसी) के तय मानक को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। बता दें, 11 नवंबर को दूसरे और आखिरी चरण का मतदान हुआ था।






