
गिरिराज सिंह, चिराग पासवान
Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में मतदान जारी है, जहां 121 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस बीच केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने बीजेपी नेता एवं कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह के बुर्का संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया दी है। चिराग पासवान ने कहा, “यह बिना मतलब की हिंदू-मुसलमान करने की बात है। बेवजह धर्म के नाम पर बहस कराई जा रही है। सभी को अपना मतदान जरूर करना चाहिए। मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि बड़ी संख्या में वोट करें। मैं खुद अपने गांव वोट डालने जा रहा हूं।”
इसके साथ ही चिराग पासवान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी वाले आरोप पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “अगर राहुल गांधी को अपनी बातों पर इतना भरोसा है, तो उन्हें कोर्ट जाना चाहिए। वह जितनी बार इस तरह के आरोप लगाते हैं, उससे चुनाव आयोग को SIR (Special Inquiry Report) करने के लिए प्रोत्साहन मिल रहा है।”
गिरिराज सिंह ने इससे पहले कहा था, “अगर हमें शक होगा, तो हम बुर्का उठवाएंगे। हमारे देश का संवैधानिक स्तर इतना नहीं गिरा है। देश संविधान से चलता है, चुनाव भी संविधान के तहत होता है। संविधान ने अधिकार दिया है कि अगर शंका होगी तो राजनीतिक दल का पोलिंग एजेंट बुर्का उठाने को कह सकता है।”
गिरिराज सिंह ने इस दौरान कहा, बिहार के सनातन की अस्मिता के बगैर भारत की पहचान नहीं है। वो पाकिस्तान में हो सकता है, हजारों लाखों मस्जिदें नहीं। भारत में हमने किसी को रोका नहीं है। आजादी के वक्त हमारे यहां 3 हजार मस्जिद थी, आज तीन लाख हो गया। पाकिस्तान में हजारों मंदिर टूट गए। आस्था का केंद्र भारत में नहीं होगा तो कहां होगा। कट्टा वाले वीडियो पर भी गिरिराज सिंह ने कहा, जो बच्चा कह रहा है कि तेजस्वी भइया अइहें, कट्टा सटइहैं तो यही तो जंगलराज है ना।
यह भी पढ़ें- मुल्लाओं को सिर्फ यहीं…ये पाकिस्तान नहीं है, वोटिंग के बीच गिरिराज सिंह के बयान ने मचाया बवाल!
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में कुल 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। वोटिंग के लिए राज्य भर में 45,341 बूथ बनाए गए हैं, पहले चरण में कुल 1314 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जो अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।






