
CM नीतीश के काफिले की गाड़ी ने DSP को मारी टक्कर (Image- Social Media)
Nitish Kumar Convoy Accident: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले में शामिल एक स्कॉर्पियो वाहन ने शुक्रवार को ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक डीएसपी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे पुलिस अधिकारी घायल हो गए। गनीमत यह रही कि एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यह घटना उस वक्त हुई, जब मुख्यमंत्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व की तैयारियों का निरीक्षण करने पटना स्थित गुरुद्वारा श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे थे।
घटना के समय ट्रैफिक डीएसपी यातायात व्यवस्था संभाल रहे थे। तभी काफिले की एक स्कॉर्पियो अचानक रिवर्स होने लगी और सामने की ओर खड़े डीएसपी को पीछे से तेज टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिर पड़े और उन्हें चोटें आईं। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत घायल अधिकारी की सहायता की और हालात को काबू में किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ड्राइवर को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों ने गाड़ी पर जोर-जोर से थपथपाया और चेतावनी दी। उनका कहना था कि अगर वाहन समय पर नहीं रुकता तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी।
#बिहार,, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले की स्कॉर्पियो ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक DSP को पीछे से मार दी टक्कर।#Bihar #jalaun #delhi #UttarPradesh pic.twitter.com/qESK19SyDB — उत्तर प्रदेश की ताकत NEWS (@UPkiTAKATNEWS) December 26, 2025
बताया गया कि यह हादसा तब हुआ, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे। उन्होंने गुरुद्वारे में संगत के लिए उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया। अधिकारियों के अनुसार, जब मुख्यमंत्री का काफिला दीदारगंज मार्केट कमिटी क्षेत्र में वॉच टावर के पास पहुंचा, उसी दौरान स्कॉर्पियो वाहन पीछे की ओर बढ़ा और ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक डीएसपी को टक्कर लग गई।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में सिंगर जेम्स के कॉन्सर्ट में बवाल, कट्टरपंथियों ने भीड़ पर किया हमला, देखें VIDEO
हादसे के बाद कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन वहां मौजूद पुलिस बल ने तुरंत स्थिति को संभाल लिया। घायल डीएसपी को तत्काल चिकित्सा सहायता दी गई। इस घटना ने मुख्यमंत्री के काफिले की सुरक्षा और प्रोटोकॉल व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रकाश पर्व को लेकर पटना में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिसके चलते सुरक्षा और ट्रैफिक इंतजाम पहले से ही सख्त किए गए हैं।






