पवन सिंह और ज्योति सिंह, (कॉन्सेप्ट फोटो)
Bihar Assembly Elections 2025: भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह बिहार विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरने का फैसला कर लिया है। आज सोमवार, 20 अक्टूबर को वे रोहतास की काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगी। तय कार्यक्रम के अनुसार, ज्योति सिंह दोपहर 12:00 बजे बिक्रमगंज अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी करेंगी। ज्योति सिंह खुद इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अब जनता ही हमारा दल है।
ज्योति सिंह ने काह कि काराकाट विधानसभा क्षेत्र की आम जनता ने उन्हें जो प्यार, सम्मान और विश्वास दिया है, वहीं उनकी सबसे बड़ी ताकत है। उनका कहना है कि इस क्षेत्र के विकास और जनता की सेवा के लिए वे राजनीति में आई हैं, और अब जनता ही उनका परिवार, दल और सहयोगी है। उन्होंने यह भी कहा कि वे काराकाट के हर घर-गांव की आवाज को विधानसभा में बुलंद करेंगी।
गौरतलब है कि 2024 का लोकसभा चुनाव पवन सिंह ने काराकाट संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था। हालांकि, वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उस चुनाव में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया था और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया था। उस दौरान ज्योति सिंह ने अपने पति के समर्थन में घूम-घूमकर पूरे क्षेत्र में व्यापक प्रचार किया था।
फिल्मी दुनिया से पहली बार राजनीति में आए पवन सिंह ने पूरी दमखम के साथ चुनाव लड़ा था। लेकिन, यहां उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी। लोकसभा चुनाव के बाद उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने क्षेत्र से अपना जुड़ाव नहीं छोड़ा। वे चुनाव के बाद भी लगातार जनता के बीच जाती रहीं, लोगों की समस्याएं सुनतीं और स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेतीं। यही कारण है कि काराकाट की जनता में उनका अलग प्रभाव और पहचान बन चुकी है।
ये भी पढ़ें: ’20-25 साल से लड़ रहा हूं, वे हर बार हारे हैं’, सूरजभान सिंह को लेकर अनंत सिंह का बड़ा दावा
राजनीतिक हलकों में ज्योति सिंह के इस कदम को काराकाट की सियासत में बड़ा उलटफेर माना जा रहा है। पहले से ही मुकाबला दिलचस्प बना हुआ था, लेकिन ज्योति सिंह के मैदान में उतरने से मुकाबला और त्रिकोणीय से चतुर्भुज होने की संभावना बढ़ गई है। इस विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के महाबली सिंह, महागठबंधन के अरुण सिंह, बसपा की बंदना राज, और जन सुराज पार्टी के योगेंद्र सिंह ने भी नामांकन दाखिल किया है. ऐसे में अब काराकाट का चुनावी रण पूरी तरह गर्म हो चुका है।