
राजद की रैली में उतरने लगा सम्राट चौधरी का हेलीकॉप्टर, (सोर्स- सोशल मीडिया)
Samrat Choudhary Helicopter In RJD Rally: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार रविवार, 9 नवंबर शाम 5 बजे थम गया। मंगलवार, 11 नवंबर को दूसरे चरण के लिए 122 सीटों पर वोटिंग होगी। इस बीच बिहार से एक ऐसी खबर सामने सामने आई है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खिंच लिया है। दरअसल, बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी एनडीए उम्मीदवार के लिए प्रचार करने जा रहे थे लेकिन उनका हेलीकॉप्टर आरजेडी की सभा में उतरने लगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यह मामला भागलपुर के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र का है। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सम्राट चौधरी का हेलीकॉप्टर उतरने ही वाला था कि लोग वहां पर हंगामा मचाने लगे और आरजेडी का झंडा लहराने लगे। इसके बाद तुरंत हेलीकॉप्टर ने उड़ान भर ली और दूसरी तरफ मुड़ गया। यह घटना रविवार यानी चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हुई।
दरअसल कहलगांव विधानसभा से आरजेडी प्रत्याशी रजनीश यादव के समर्थन में खेसारी लाल यादव जनसभा करने पहुंचे थे। ऐसे में वहां पर भारी भीड़ थी और हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड बना था। वहीं दूसरी ओर बगल के गांव में ही जदयू प्रत्याशी शोभानंद मुकेश के लिए सम्राट चौधरी जनसभा करने आ रहे थे। माना जा रहा है कि पायलट ने भीड़ देखी होगी और सोचा होगा कि यही जदयू प्रत्याशी की सभा है। ऐसे में हेलीकॉप्टर वहां उतरने लगा।
इसी हेलीकॉप्टर के पीछे खेसारी लाल यादव का भी हेलीकॉप्टर था। लेकिन वह अपना हेलीकॉप्टर तुरंत नहीं उतार सके। इसके बाद आरजेडी प्रत्याशी रजनीश यादव ने सम्राट चौधरी पर बड़ा आरोप लगा दिया। उन्होंने कहा कि यह भाजपा जदयू की साजिश है ताकि खेसारी लाल का प्रचार ना हो पाए। हालांकि, सम्राट चौधरी का हेलीकॉप्टर दोबारा उड़ गया। उसके तुरंत बाद खेसारी लाल यादव का हेलीकॉप्टर उतरा और उन्होंने राजद उम्मीदवार के लिए वोट मांगे।
ये भी पढ़ें: सीमांचल से बदलेगा सत्ता का समीकरण! मुस्लिम वोटरों के बिखराव से बिहार में गरमाई सियासत
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बंपर मतदान हुआ। इस बार वोटिंग में बिहार ने नया इतिहास रच दिया। अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए। पहले चरण की वोटिंग में 75 साल का रिकॉर्ड टूट गया। बिहार के मतदाताओं ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। नतीजा यह हुआ कि पहले चरण में बिहार चुनाव में मतदान प्रतिशत के सभी रिकॉर्ड टूट गए। चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार में पहले चरण में अब तक का सबसे अधिक 65% वोटर टर्नआउट रहा। बिहार के इतिहास में किसी भी चुनाव में इतनी वोटिंग नहीं हुई थी।






